{"_id":"681cf76a464cb110580f9610","slug":"robbery-of-bullion-trader-revealed-three-accused-arrested-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-145407-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सराफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सराफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन


Trending Videos
फरधान। 30 अप्रैल को सराफा व्यापारी से हुई लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना के खुलासे का दावा किया है। आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइकें बरामद की गईं हैं। घटना में शामिल चार आरोपी अब भी फरार हैं।
लखीमपुर के मोहल्ला मोतीपुर निवासी नवल किशोर सोनी की कैमहरा कस्बे में सराफा की दुकान है। वे 30 अप्रैल को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर रुकुंदीपुर कस्बे के पास तीन बाइक सवार युवकों ने तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर बैग और नकदी लूट ली थी।
पीड़ित ने उसी दिन थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान घटना में शामिल सुधीर कश्यप उर्फ मामा निवासी मोहल्ला अर्जुनपुरवा थाना कोतवाली सदर, राशिद निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर और अब्दुल हुसैन निवासी बिनौरा थाना पढ़ुवा जिला खीरी को फरधान क्षेत्र को ग्राम कंचनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक काला बैग, चाबी का गुच्छा और 9,600 नकद रुपये बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल बजरंगी निवासी मोहल्ला कांशीराम कॉलोनी लालपुर, थाना कोतवाली सदर, गामा और जुबेर निवासीगण ग्राम बिनौरा थाना पढ़ुवा, अयान निवासी रौसा थाना फरधान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सराफा व्यापारी की कई दिनों से अयान रेकी कर रहा था। इसके बाद उसने छह साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
लखीमपुर के मोहल्ला मोतीपुर निवासी नवल किशोर सोनी की कैमहरा कस्बे में सराफा की दुकान है। वे 30 अप्रैल को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर रुकुंदीपुर कस्बे के पास तीन बाइक सवार युवकों ने तमंचे की बट मारकर उन्हें घायल कर बैग और नकदी लूट ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने उसी दिन थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान घटना में शामिल सुधीर कश्यप उर्फ मामा निवासी मोहल्ला अर्जुनपुरवा थाना कोतवाली सदर, राशिद निवासी छाउछ थाना कोतवाली सदर और अब्दुल हुसैन निवासी बिनौरा थाना पढ़ुवा जिला खीरी को फरधान क्षेत्र को ग्राम कंचनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, एक काला बैग, चाबी का गुच्छा और 9,600 नकद रुपये बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल बजरंगी निवासी मोहल्ला कांशीराम कॉलोनी लालपुर, थाना कोतवाली सदर, गामा और जुबेर निवासीगण ग्राम बिनौरा थाना पढ़ुवा, अयान निवासी रौसा थाना फरधान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सराफा व्यापारी की कई दिनों से अयान रेकी कर रहा था। इसके बाद उसने छह साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया।