{"_id":"6963e625b5750642f108b7a6","slug":"bright-sunshine-shone-since-morning-the-wind-kept-the-cool-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1011-165669-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: सुबह से खिली तेज धूप, हवा ने ठंड रखी बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: सुबह से खिली तेज धूप, हवा ने ठंड रखी बरकरार
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। बीते तीन दिन से सूरज ने दर्शन दिए तो लोगों को दिन में ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि, बर्फीली हवा चलने से शाम को ठंड बढ़ रही है।
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 कम होकर 16.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से तेज धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से पूरी राहत नहीं मिल सकी। धूप ने जहां ठिठुरन से कुछ हद तक आराम दिया। वहीं, लगातार चलती ठंडी हवा ने सर्दी का असर बनाए रखा।
सुबह के समय सड़कों और बाजारों में चहल-पहल जरूर नजर आई लेकिन लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। धूप निकलने से बुजुर्गों और बच्चों ने घरों की छतों और खुले स्थानों पर बैठकर धूप का आनंद लिया। ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रही, जिससे लोग लंबे समय तक बाहर रुकने से बचते रहे।
दोपहर के समय तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन हवा की रफ्तार के चलते ठंड का एहसास कम नहीं हुआ। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक घने कोहरा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
Trending Videos
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 कम होकर 16.2 डिग्री, जबकि न्यूनतम पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से तेज धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से पूरी राहत नहीं मिल सकी। धूप ने जहां ठिठुरन से कुछ हद तक आराम दिया। वहीं, लगातार चलती ठंडी हवा ने सर्दी का असर बनाए रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह के समय सड़कों और बाजारों में चहल-पहल जरूर नजर आई लेकिन लोग गर्म कपड़ों में लिपटे दिखाई दिए। धूप निकलने से बुजुर्गों और बच्चों ने घरों की छतों और खुले स्थानों पर बैठकर धूप का आनंद लिया। ठंडी हवाओं के कारण गलन बनी रही, जिससे लोग लंबे समय तक बाहर रुकने से बचते रहे।
दोपहर के समय तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन हवा की रफ्तार के चलते ठंड का एहसास कम नहीं हुआ। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक घने कोहरा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।