{"_id":"69770f822841660d7d0593ae","slug":"ertilizer-trader-died-in-a-car-accident-after-being-hit-by-a-truck-in-lakhimpur-kheri-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, खाद व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, खाद व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:24 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के पलिया में रविवार रात हादसा हो गया। कमल चौराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक से कार को टक्कर लग गई। हादसे में कार सवार खाद व्यापारी की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया।
सुनील सक्सेना का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी कस्बे के खाद व्यापारी सुनील सक्सेना उर्फ गिरीश की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार रात तकरीबन 11 बजे पलिया कस्बे के कमल चौराहे के पास हुआ। वह ऑल्टो कार से भीरा स्थित अपनी बहन के घर से रकेहटी लौट रहे थे।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार कमल चौराहे के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का बोनट अंदर घुस गया और सुनील कार में ही फंस गए। हादसे में उनके सिर में गंभीर अंदरूनी चोट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार में मचा कोहराम
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने रकेहटी में परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की कर रही है। व्यापारी सुनील सक्सेना की असामयिक मौत से रकेहटी कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई।
