{"_id":"697654caec533a003e093318","slug":"inflation-should-be-controlled-the-government-should-take-care-of-the-kitchen-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-166777-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: महंगाई पर लगे लगाम, सरकार रसोई का रखे ख्याल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: महंगाई पर लगे लगाम, सरकार रसोई का रखे ख्याल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
मेराज फातमा
विज्ञापन
Trending Videos
लखीमपुर खीरी। एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से सबसे ज्यादा उम्मीदें गृहिणियों को हैं, क्योंकि घर और रसोई का पूरा दारोमदार उन्हीं पर होता है। उनकी मांग है कि महंगाई पर लगाम लगाकर सरकार उनकी रसोई का बजट में खास ख्याल रखे, क्योंकि मौजूदा समय में मध्यम वर्ग को सीमित आय में गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है।
रसोई गैस, आटा, दाल, तेल, सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई, स्कूल फीस, किताबें और अन्य शैक्षिक खर्च भी परिवार की आमदनी पर भारी पड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस बार के बजट में महंगाई पर नियंत्रण के साथ रसोई से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं के अलावा शिक्षा और घरेलू जरूरतों पर विशेष राहत देगी, जिससे आम परिवारों को कुछ सुकून मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बजट में सरकार से उम्मीद है कि रसोई गैस, खाद्य तेल, राशन और दालों की कीमतों पर विशेष छूट दी जाएगी, ताकि रोजमर्रा का खर्च कम हो सके।
-मेराज फातमा, गृहिणी
बच्चों की शिक्षा पर टैक्स में राहत और शुल्क में नियंत्रण जरूरी है। उम्मीद है कि कपड़े और घरेलू जरूरत की वस्तुओं पर जीएसटी कम होगी।
-अर्चना सिंह, गृहिणी व समाजसेवी
बच्चों की पढ़ाई, घर का रखरखाव ऊपर से किराने और घी तेल की महंगाई, हम मध्यम वर्गीय परिवारों की एक बड़ी समस्या है।
-नमिता गुप्ता, गृहिणी
केंद्रीय बजट से हम सभी गृहिणियों को आशाएं हैं कि सरकार घर परिवार में उपयोग होने वाली जरूरतों रसोई गैस, गल्ला, तिलहन तथा वस्त्रों पर विशेष छूट देगी।
-अर्चना गुप्ता, गृहिणी व सेवानिवृत्त प्रवक्ता

मेराज फातमा

मेराज फातमा

मेराज फातमा
