{"_id":"69765484318c74e19b0088aa","slug":"lakhs-of-rupees-were-paid-through-computers-other-than-the-panchayat-secretariat-notice-to-the-secretary-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-166836-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: पंचायत सचिवालय से इतर कंप्यूटर से किया लाखों का भुगतान, सचिव को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: पंचायत सचिवालय से इतर कंप्यूटर से किया लाखों का भुगतान, सचिव को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:06 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। ग्राम सचिवालय से इतर कंप्यूटर से भुगतान पर सचिव को नोटिस जारी किया गया है। डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि सभी ग्राम सचिवालयों में कंप्यूटरों में पंचायत गेटवे पोर्टल इंस्टाल कराकर ई-ग्राम स्वराज/पीएफएमएस से संबंधित कार्य कराए जाने का नियम है लेकिन पलिया ब्लाॅक के सचिव शिवचंद्र ने पंचायत सचिवालय के अलावा अन्य कंप्यूटर से लाखों रुपये का भुगतान कर लिया, जो नियमानुसार गलत है।
नवंबर 2024 में ग्राम पंचायत चंदन चौकी, कजरिया में 5.40 लाख व 95 हजार का भुगतान कर लिया। वहीं मई 2025 में ग्राम पंचायत छेदियापूरब में 36 ट्रांजेक्शन कर 3.15 लाख रुपये निकाले। अगस्त 2025 में ग्राम पंचायत छेदियापूरब, पुरैना में 1.28 लाख व 1.20 लाख रुपये का भुगतान किया। वहीं 21 से 30 अगस्त 2025 के बीच छेदियापूरब में 05 ट्रांजेक्शन में 1.83 लाख रुपये निकाले। इसी तरह 16 से 30 सितंबर 2025 के बीच छेदियापूरब में 12 ट्रांजेक्शन से 63837 निकाले। एक 30 नवंबर 2025 के बीच सौनहा, ध्यानपुर एवं भूड़ा में 6.81 लाख, 33,342, 33,083 हजार रुपये निकाले।
Trending Videos
नवंबर 2024 में ग्राम पंचायत चंदन चौकी, कजरिया में 5.40 लाख व 95 हजार का भुगतान कर लिया। वहीं मई 2025 में ग्राम पंचायत छेदियापूरब में 36 ट्रांजेक्शन कर 3.15 लाख रुपये निकाले। अगस्त 2025 में ग्राम पंचायत छेदियापूरब, पुरैना में 1.28 लाख व 1.20 लाख रुपये का भुगतान किया। वहीं 21 से 30 अगस्त 2025 के बीच छेदियापूरब में 05 ट्रांजेक्शन में 1.83 लाख रुपये निकाले। इसी तरह 16 से 30 सितंबर 2025 के बीच छेदियापूरब में 12 ट्रांजेक्शन से 63837 निकाले। एक 30 नवंबर 2025 के बीच सौनहा, ध्यानपुर एवं भूड़ा में 6.81 लाख, 33,342, 33,083 हजार रुपये निकाले।
विज्ञापन
विज्ञापन
