सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Security agencies remained alert from the Nepal border to the city

Lakhimpur Kheri News: नेपाल सीमा से शहर तक सुरक्षा एजेंसियां रहीं अलर्ट

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Wed, 07 May 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
Security agencies remained alert from the Nepal border to the city
संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद
loader
Trending Videos
लखीमपुर खीरी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीती 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ाई हुई है। वहीं मंगलवार रात पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार को पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में रहीं। शहर में जहां पुलिस ने नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल करके आपातकालीन स्थितियों से निपटने की अपनी तैयारियों को मजबूती दी, वहीं भारत-नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया। सीमा पर आने-जाने वालों की दिन भर सघन चेकिंग की जाती रही। मोहाना नदी घाट पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
Trending Videos





आपातकालीन सायरन बजते ही अलर्ट हुई पुलिस, पहुंची फायर ब्रिगेड

- घायलों को एंबुलेंस से भेजा अस्पताल, सिविल पुलिस ने संभाला मोर्चा


- पुलिस लाइन के बाद राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया मॉकड्रिल
संवाद न्यूज एजेंसी

लखीमपुर खीरी। बुधवार को यहां पुलिस-प्रशासन ने पुलिस लाइन और राजकीय इंटर कॉलेज में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल (पूर्वाभ्यास) करके किसी भी आपातस्थिति से निपटने की तैयारी की। इस दौरान पुलिस लाइन में आपातकालीन सायरन के बजते ही महज कुछ सेकंड के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। घायलों को तुरंत मदद और इलाज मिले, इसको लेकर एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं। मॉकड्रिल के दौरान यह दर्शाया गया कि आपातकालीन स्थिति में किस तरह से लोगों को बचाया जाए, इस पर पूर्वाभ्यास किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


शासन के निर्देश के बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा के निर्देशन में मॉकड्रिल की गई। बुधवार पूर्वाह्न 11 बजते ही अचानक आपातकालीन सायरन बजा। सायरन के बजते ही पुलिस कर्मियों के वायरलेस पर मैसेज आने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते कोतवाली पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी पुलिस लाइन पहुंचे और मोर्चा संभाला।
मॉकड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। साथी ही भीड़ को संभालने के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए। इसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ध्वस्त हुए भवन का मौका मुआयना करते हुए बचाव कार्य शुरू किए।
इस दौरान डीएम और एसपी ने बताया कि ये मॉकड्रिल शासन के निर्देश पर इसलिए किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।

पुलिस लाइन के बाद शहर के राजकीय इंटर काॅलेज में छात्र-छात्राओं के बीच नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल की गई। यहां एनसीसी कैडेट्स के अलावा अन्य छात्र-छात्रों को इस बात का पूर्वाभ्यास कराया गया कि कोई भी प्राकृतिक या अन्य आपदा आने पर खुद को और अन्य लोगों को कैसे सुरक्षित रखें। इसी तरह की मॉकड्रिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी की गई।



गौरीफंटा, संपूर्णानगर व चंदनचौकी सीमा पर एजेंसियां अलर्ट

गौरीफंटा/संपूर्णानगर। पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। गौरीफंटा सीमा पर हाई अलर्ट होने से एसएसबी व पुलिस द्वारा चेकिंग व सतर्कता बढ़ा दी गई है। साथ ही मोहाना नदी घाट पर भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

बुधवार को पूरे दिन गौरीफंटा सीमा पर एसएसबी ने नेपाल आने व जाने वाले लोगों व वाहनों की एंट्री के साथ ही सघन चेकिंग की। इसके अलावा एसएसबी व गौरीफंटा कोतवाली पुलिस के जवानों ने सीमा पर पिलर संख्या 753 व मोहाना नदी घाट तक संयुक्त पेट्रोलिंग भी की। नेपाल की ओर आने जाने वाले वाहनों में चेकिंग के साथ ही उसमें बैठे लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसबी की टीम चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वाड की मदद ले रही है। गौरीफंटा एसएसबी के सहायक कमांडेंट मनफुल खान और गौरीफंटा कोतवाल सतीश चंद्र सुरक्षा को लेकर लगे हुए हैं।
उधर, संपूर्णानगर से लगी नेपाल सीमा पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। यहां एसएसबी व पुलिस संयुक्त पेट्रोलिंग कर रही है। जंगली रास्तों पर भी निगाह रखी जा रही है। नोमैंस लैंड पर भी कोई नेपाल की ओर से प्रवेश न कर सके, इसकी जानकारी कर निगरानी की जा रही है। बसही सीमा पर भी लगातार निगरानी जारी है। चंदनचौकी क्षेत्र से लगी भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी का सहयोग पुलिस भी कर रही है। संवाद







पुलिस ने दंगारोधी उपकरणों के साथ मिश्रित आबादी में की गश्त



मैलानी। पुलिस ने एसओ निराला तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को मिश्रित आबादी वाले इलाकों, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में दंगारोधी उपकरणों के साथ गश्त की। गश्त के दौरान पुलिस ने हिदायत भी दी। संवाद
गोला गोकर्णनाथ। बुधवार देर शाम एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीओ अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडे के साथ पुलिस और अधिकारियों ने नगर में गश्त कर नगर वासियों को सुरक्षा का आभास कराया। अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

संपूर्णानगर में नेपाल बाॅर्डर पर संयुक्त गश्त करते एसएसबी व पुलिस के जवान। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed