{"_id":"697a47466f70dfc13f0a7a7a","slug":"sugarcane-departments-fertilizer-store-becomes-public-garbage-dump-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-166775-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: गन्ना विभाग का खाद स्टोर बना सार्वजनिक कूड़ा घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: गन्ना विभाग का खाद स्टोर बना सार्वजनिक कूड़ा घर
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
रमुआपुर में बंद पड़ा खाद गोदाम। संवाद
विज्ञापन
बिझौली। सदर ब्लाक क्षेत्र केरमुआपुर बिझोली गांव में बना गन्ना विभाग का खाद गोदाम कूड़ा घर बन गया। अनदेखी में कई वर्षों से इसका हाल बेहाल हो गया। इसके जीर्णोद्धार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिसकी वजह से आज इसको झाड़ियों ने अपने आगोश में ले लिया है। कई बार शिकायतें की गई, लेकिन आश्वासन ही मिलता रहा।
करीब 50 वर्ष पूर्व स्व. ठाकुर शिवरतन सिंह के प्रयासों से गन्ना विभाग ने ग्राम रमुआपुर बिझोली में खाद गोदाम बनाया था। 20 वर्ष पूर्व तक रजागंज उत्तरी व दक्षिणी के किसानों को यहीं से खाद मुहैय्या करायी जाती रही, लेकिन बाद में किसी करण इसको बंद कर दिया गया, जो आज तक चालू नहीं हो सका। भवन जर्जर होने के बाद इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया। अब यह गोदाम मात्र एक कूड़ाघर बनकर रह गया। पीपल व जंगल झाड़ी ने गोदाम को अपने आगोश में ले लिया है।
गांव एसपी सिंह ने बताया कि गन्ना विभाग को दोबारा से स्टोर करना चाहिए। लखैया गांव के काले सिंह ने कहा पहले सभी यही से खाद लेते थे। रमुआपुर के शिक्षक/किसान श्याम सुंदर यादव ने बताया कि जब पहले यह गोदाम चलता था, तब खाद की दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब खाद के लिए परेशान होना पड़ता है। रिटायर शिक्षक हरिपाल सिंह ने बताया कि जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं हैं। इसको दिखवाते हैं।
Trending Videos
करीब 50 वर्ष पूर्व स्व. ठाकुर शिवरतन सिंह के प्रयासों से गन्ना विभाग ने ग्राम रमुआपुर बिझोली में खाद गोदाम बनाया था। 20 वर्ष पूर्व तक रजागंज उत्तरी व दक्षिणी के किसानों को यहीं से खाद मुहैय्या करायी जाती रही, लेकिन बाद में किसी करण इसको बंद कर दिया गया, जो आज तक चालू नहीं हो सका। भवन जर्जर होने के बाद इसका जीर्णोद्धार नहीं किया गया। अब यह गोदाम मात्र एक कूड़ाघर बनकर रह गया। पीपल व जंगल झाड़ी ने गोदाम को अपने आगोश में ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव एसपी सिंह ने बताया कि गन्ना विभाग को दोबारा से स्टोर करना चाहिए। लखैया गांव के काले सिंह ने कहा पहले सभी यही से खाद लेते थे। रमुआपुर के शिक्षक/किसान श्याम सुंदर यादव ने बताया कि जब पहले यह गोदाम चलता था, तब खाद की दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब खाद के लिए परेशान होना पड़ता है। रिटायर शिक्षक हरिपाल सिंह ने बताया कि जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं हैं। इसको दिखवाते हैं।
