{"_id":"697a49963d43d6e50f014f08","slug":"rain-knocks-out-power-supply-for-half-the-city-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-166961-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बारिश से ठंडी पड़ी आधे शहर की बिजली व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बारिश से ठंडी पड़ी आधे शहर की बिजली व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:08 PM IST
विज्ञापन
बिजली तार जोड़ते हुए कर्मी। स्रोत कर्मी
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जिले में 14 घंटे तक लगातार हुई बारिश से आधे शहर की बिजली व्यवस्था ठंडी पड़ गई। कहीं ट्रांसफार्मर खराब हो गए तो कुछ जगह तार टूटने व फ्यूज उड़ने से बत्ती गुल रही। इस कारण घरों में पानी का भी संकट गहरा गया। सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित रहा। देहात के इलाकों में भी समस्या रही।
सबसे बुरा हाल विद्युत उपकेंद्र गढ़ी का रहा। गुलजार नगर, निघासन रोड, गढ़ी रोड आदि कई मोहल्लों में पूरी रात बत्ती गुल रही। सुबह कुछ समय के लिए बिजली मिली लेकिन फिर गुल हो गई। इसके बाद पूरे दिन आंख-मिचौली का खेल होने से उपभोक्ता परेशान रहे। गढ़ी उपकेंद्र में दिन में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें कुछ का ही निस्तारण हो सका। नई बस्ती क्षेत्र में भी बिजली का बुरा हाल रहा। बहादुर नगर, महाराजनगर, रोडवेज आदि क्षेत्रों में पूरी रात बत्ती गुल रही।
बताते हैं कि यहां कई जगह तार टूट गए तो कुछ जगह जल गए। छाउछ उपकेंद्र क्षेत्र में भी तार टूटने, ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से बिजली का संकट रहा। कलक्ट्रेट उपकेंद्र के शाहपुरा कोठी का 250 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से पूरे दिन बिजली नहीं आई।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
फसलों के लिए अच्छी है बरसात
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि बरसात सभी फसलों के लिए काफी अच्छी है। इसमें शायद ही कोई फसल हो, जिसको नुकसान होगा। हल्का नुकसान लाही को हो सकता है, जिसके पीले फूल निकल आए होंगे। इधर, कई किसान अपनी फसलों की सिंचाई की तैयार कर रहे थे, तो बारिश ने उनकी सिंचाई का पैसा बचा दिया।
-- -- -- -- -- -- --
औसतन 12 एमएम गिरा पानी, ठंडी हवा ने बढ़ाई सर्दी
लखीमपुर खीरी। जिले में मंगलवार शाम 7:30 बजे से रिमझिम बरसात शुरू हो गई थी, जो पूरी रात होती रही। अगले दिन बुधवार को दिन में भी कई बार बारिश हुई। करीब 14 घंटों तक लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने जिले में औसतन 12 एमएम बारिश दर्ज की है। इसमें सबसे अधिक मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। सदर तहसील में 16.1 एमएम, निघासन में 10.4 एमएम बारिश हुई। इससे दो डिग्री तापमान में भी गिरावट आई है। बुधवार को तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार सुबह से बादल छाए रहे। ठंडी हवा के कारण दिन भर ठिठुरन का माहौल बना रहा। मौसम में आए इस बदलाव का असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है। सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही, जबकि चाय और गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर भीड़ नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में भी बादल छाए रहने और हल्की ठंड बने रहने की संभावना है। संवाद
-- -
अलीगंज फीडर की 19 घंटे गुल रही बत्ती, उपभोक्ता बेहाल
बिझौली। मंगलवार शाम पांच बजे अलीगंज फीडर की बत्ती गुल हो गई, जो अगले दिन दोपहर 12 बजे यानी 19 घंटे बाद बिजली मिल सकी। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो गए, जबकि अलीगंज फीडर क्षेत्र में दो सरकारी लाइनमैन, 3 संविदा व 4 प्राइवेट कर्मचारी है, फिर भी यह समस्या आए दिन रहती है। एसडीओ अजय यादव ने बताया कि अलीगंज फीडर ब्रेकडाउन हो गया है, उसे दिखवाया जा रहा है। जो भी समस्या होगी, उसको ठीक करा दिया जाएगा। संवाद
-- -
बारिश के चलते कई जगह विद्युत फाॅल्ट हुए हैं। टीमों को लगाया गया है। काफी जगह सुधार कराया जा चुका है। अब जहां भी समस्या रह गई है, वहां भी जल्द ही सुधार करा दिया जाएगा।
-शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लखीमपुर डिविजन
Trending Videos
सबसे बुरा हाल विद्युत उपकेंद्र गढ़ी का रहा। गुलजार नगर, निघासन रोड, गढ़ी रोड आदि कई मोहल्लों में पूरी रात बत्ती गुल रही। सुबह कुछ समय के लिए बिजली मिली लेकिन फिर गुल हो गई। इसके बाद पूरे दिन आंख-मिचौली का खेल होने से उपभोक्ता परेशान रहे। गढ़ी उपकेंद्र में दिन में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें कुछ का ही निस्तारण हो सका। नई बस्ती क्षेत्र में भी बिजली का बुरा हाल रहा। बहादुर नगर, महाराजनगर, रोडवेज आदि क्षेत्रों में पूरी रात बत्ती गुल रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताते हैं कि यहां कई जगह तार टूट गए तो कुछ जगह जल गए। छाउछ उपकेंद्र क्षेत्र में भी तार टूटने, ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से बिजली का संकट रहा। कलक्ट्रेट उपकेंद्र के शाहपुरा कोठी का 250 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से पूरे दिन बिजली नहीं आई।
फसलों के लिए अच्छी है बरसात
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि बरसात सभी फसलों के लिए काफी अच्छी है। इसमें शायद ही कोई फसल हो, जिसको नुकसान होगा। हल्का नुकसान लाही को हो सकता है, जिसके पीले फूल निकल आए होंगे। इधर, कई किसान अपनी फसलों की सिंचाई की तैयार कर रहे थे, तो बारिश ने उनकी सिंचाई का पैसा बचा दिया।
औसतन 12 एमएम गिरा पानी, ठंडी हवा ने बढ़ाई सर्दी
लखीमपुर खीरी। जिले में मंगलवार शाम 7:30 बजे से रिमझिम बरसात शुरू हो गई थी, जो पूरी रात होती रही। अगले दिन बुधवार को दिन में भी कई बार बारिश हुई। करीब 14 घंटों तक लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने जिले में औसतन 12 एमएम बारिश दर्ज की है। इसमें सबसे अधिक मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में 21 एमएम बारिश दर्ज की गई। सदर तहसील में 16.1 एमएम, निघासन में 10.4 एमएम बारिश हुई। इससे दो डिग्री तापमान में भी गिरावट आई है। बुधवार को तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बुधवार सुबह से बादल छाए रहे। ठंडी हवा के कारण दिन भर ठिठुरन का माहौल बना रहा। मौसम में आए इस बदलाव का असर आम जनजीवन पर भी देखने को मिल रहा है। सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही, जबकि चाय और गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर भीड़ नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले समय में भी बादल छाए रहने और हल्की ठंड बने रहने की संभावना है। संवाद
अलीगंज फीडर की 19 घंटे गुल रही बत्ती, उपभोक्ता बेहाल
बिझौली। मंगलवार शाम पांच बजे अलीगंज फीडर की बत्ती गुल हो गई, जो अगले दिन दोपहर 12 बजे यानी 19 घंटे बाद बिजली मिल सकी। ऐसे में उपभोक्ता परेशान हो गए, जबकि अलीगंज फीडर क्षेत्र में दो सरकारी लाइनमैन, 3 संविदा व 4 प्राइवेट कर्मचारी है, फिर भी यह समस्या आए दिन रहती है। एसडीओ अजय यादव ने बताया कि अलीगंज फीडर ब्रेकडाउन हो गया है, उसे दिखवाया जा रहा है। जो भी समस्या होगी, उसको ठीक करा दिया जाएगा। संवाद
बारिश के चलते कई जगह विद्युत फाॅल्ट हुए हैं। टीमों को लगाया गया है। काफी जगह सुधार कराया जा चुका है। अब जहां भी समस्या रह गई है, वहां भी जल्द ही सुधार करा दिया जाएगा।
-शैलेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता, लखीमपुर डिविजन

बिजली तार जोड़ते हुए कर्मी। स्रोत कर्मी

बिजली तार जोड़ते हुए कर्मी। स्रोत कर्मी
