{"_id":"697a48f688a2ec53380f4da0","slug":"illegal-mining-of-soil-is-taking-place-in-bansinagar-chowki-area-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-166967-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बंसीनगर चौकी क्षेत्र में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बंसीनगर चौकी क्षेत्र में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
पलिया के बंशी नगर में हो रहा खनन।ग्रामीण
विज्ञापन
पलियाकलां। बंसीनगर चौकी क्षेत्र के गांव फरसहिया टांडा में मिट्टी के अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। प्रशासन की नाक के नीचे रात से सुबह 9 बजे तक दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियां दौड़ती रहती हैं। इससे ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी से लदे वाहनों ने गांव की अंदरूनी सड़कों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। सड़कों पर गहरे गड्ढे और बिखरी मिट्टी के कारण स्कूली बच्चे और राहगीर आए दिन साइकिल व बाइक से फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर कुछ माह पूर्व ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी डॉ. अवनीश कुमार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार ने दुधवा मार्ग पर छापा मारकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़कर सीज किया था। एक तरफ जहां तहसील प्रशासन सक्रिय दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
बंसीनगर चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के खनन से साफ इनकार कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को दी गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी। यदि अवैध खनन पाया जाता है तो लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी से लदे वाहनों ने गांव की अंदरूनी सड़कों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। सड़कों पर गहरे गड्ढे और बिखरी मिट्टी के कारण स्कूली बच्चे और राहगीर आए दिन साइकिल व बाइक से फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर कुछ माह पूर्व ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी डॉ. अवनीश कुमार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार ने दुधवा मार्ग पर छापा मारकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़कर सीज किया था। एक तरफ जहां तहसील प्रशासन सक्रिय दिख रहा है, वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
बंसीनगर चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के खनन से साफ इनकार कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा को दी गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी। यदि अवैध खनन पाया जाता है तो लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
