सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   The condition of roads in Magalganj is bad, the asphalt has been uprooted

Lakhimpur Kheri News: मैगलगंज में सड़कों की हालत बदतर, उखड़ गईं डामर

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Sat, 24 Jan 2026 12:22 AM IST
विज्ञापन
The condition of roads in Magalganj is bad, the asphalt has been uprooted
मैगलगंज से बरगांवा जर्जर रोड। संवाद
विज्ञापन
मैगलगंज। क्षेत्र का बरगंवा मार्ग जर्जर हो गया है। सीतापुर और हरदोई जिले को जोड़ने वाली इस सड़क पर लगभग दो दर्जन गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं। सड़क पर जलभराव के कारण आवागमन बेहद कठिन हो गया है।
Trending Videos

दूसरी सड़क औरंगाबाद परगना को जोड़ती है, जो करीब पांच साल पहले बनी थी। बीच-बीच में मरम्मत के बावजूद अब सड़क की डामर उखड़ चुकी है, जिससे आए दिन राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। ग्रामीणों ने दोनों सड़कों की शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मैगलगंज से बरगांवा को जोड़ने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करीब चार से पांच वर्ष पूर्व कराया गया था। डेढ़ वर्ष पहले इसका लेपन कार्य भी हुआ लेकिन वर्तमान में सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। आसपास के घरों का गंदा पानी सड़क पर भर जाता है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और स्थानीय लोग इसी गंदे पानी से होकर गुजरने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, इन गड्ढों में कई वाहन पलट चुके हैं और कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।

यह मार्ग सीतापुर और हरदोई जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग भी है। लगभग एक दर्जन गांवों के लोग इसी रास्ते से मैगलगंज आते-जाते हैं तथा लखनऊ, बरेली जैसे बड़े शहरों की यात्रा भी इसी मार्ग से करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है।

नकारा से अमृतपुर संपर्क मार्ग भी बेहाल
नकारा से अमृतपुर को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति भी बेहतर नहीं है। यह मार्ग लगभग आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों की जीवनरेखा माना जाता है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी बजरी और टूटी डामर के कारण आवागमन बेहद खतरनाक हो गया है। किसानों की तरफ से सिंचाई के लिए सड़क के किनारे और बीच में नालियां बना लेने से सड़क और अधिक क्षतिग्रस्त हो गई है।
-------------------

बरगांवा रोड की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है। गड्ढों में भरा गंदा पानी बीमारी को दावत दे रहा है। कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
- हिमांशु वर्मा, स्थानीय निवासी


नकारा-अमृतपुर रोड हमारे लिए जीवनरेखा है। इसी से खेत, बाजार और अस्पताल जाना होता है। सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। बाइक और ट्रैक्टर चलाना मुश्किल हो गया है।
- मंजीत सिंह, किसान अमृतपुर
----------------
मैगलगंज-बरगांवा मार्ग स्वीकृत हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। नकारा अमृतपुर संपर्क मार्ग भी जल्द शुरू कराया जाएगा। हालांकि, ये अभी सूची में नहीं है।
- विमलेश वर्मा, जेई लोक निर्माण विभाग

मैगलगंज से बरगांवा जर्जर रोड। संवाद

मैगलगंज से बरगांवा जर्जर रोड। संवाद

मैगलगंज से बरगांवा जर्जर रोड। संवाद

मैगलगंज से बरगांवा जर्जर रोड। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed