{"_id":"6973c441301cc329c0025474","slug":"three-people-have-been-booked-for-burning-a-shopkeeper-and-the-search-is-on-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-166604-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: दुकानदार को जलाने के मामले में तीन पर रिपोर्ट दर्ज, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: दुकानदार को जलाने के मामले में तीन पर रिपोर्ट दर्ज, तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भीरा। इटकुटी गांव में बृहस्पतिवार रात खोखे पर पेट्रोल डालकर दुकानदार राजीव गुप्ता को जलाने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गांव के ही आरोपी सोबरन यादव और उसके पुत्र सूरज और दीपक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इधर, राजीव की हालत में सुधार नहीं आया है।
गांव में कच्ची शराब का अवैध कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। पुरुष के साथ ही महिलाएं भी इस धंधे में लिप्त हैं। शराब के नशे में अक्सर आपसी विवाद, गाली-गलौज और हिंसक घटनाएं होती रहती हैं, जिससे गांव का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। बृहस्पतिवार रात हुई घटना के पीछे असल वजह शराब बताई जा रही है। नशे में धुत सोबरन खोखे पर पहुंचा था। उधार सामान न देने की बात को लेकर उसका राजीव से विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपने पुत्रों को बुलाया। खोखे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से राजीव गंभीर रूप से झुलस गए। उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां और भाई भी जल गए। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव भर में सन्नाटा है। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-- -
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
इटकुटी गांव में आगजनी की घटना में झुलसे युवक की मां राजेश्वरी ने भीरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, जिससे वह और उनका परिवार पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है। युवक की मां राजेश्वरी अपने परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचीं और मामले में निष्पक्ष जांच व सख्त धाराओं में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि उनका बेटा गंभीर रूप से झुलसा है और उसका इलाज चल रहा है, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जरूरी है।
Trending Videos
गांव में कच्ची शराब का अवैध कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है। पुरुष के साथ ही महिलाएं भी इस धंधे में लिप्त हैं। शराब के नशे में अक्सर आपसी विवाद, गाली-गलौज और हिंसक घटनाएं होती रहती हैं, जिससे गांव का माहौल लगातार खराब होता जा रहा है। बृहस्पतिवार रात हुई घटना के पीछे असल वजह शराब बताई जा रही है। नशे में धुत सोबरन खोखे पर पहुंचा था। उधार सामान न देने की बात को लेकर उसका राजीव से विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने अपने पुत्रों को बुलाया। खोखे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की चपेट में आने से राजीव गंभीर रूप से झुलस गए। उसे बचाने के प्रयास में उसकी मां और भाई भी जल गए। आरोप है कि हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की। लोगों ने गंभीर रूप से झुलसे राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद गांव भर में सन्नाटा है। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी से लगाई न्याय की गुहार
इटकुटी गांव में आगजनी की घटना में झुलसे युवक की मां राजेश्वरी ने भीरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने मामले में हल्की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की, जिससे वह और उनका परिवार पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट है। युवक की मां राजेश्वरी अपने परिजनों के साथ न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंचीं और मामले में निष्पक्ष जांच व सख्त धाराओं में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। पीड़िता का कहना है कि उनका बेटा गंभीर रूप से झुलसा है और उसका इलाज चल रहा है, ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जरूरी है।
