{"_id":"6792936b5ba32f6d09006266","slug":"the-stir-increased-after-the-raid-by-nia-team-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-137779-2025-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NIA Raid: लखीमपुर खीरी में एनआईए के छापे के बाद बढ़ी हलचल, टीम ने तीन जगहों पर की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
NIA Raid: लखीमपुर खीरी में एनआईए के छापे के बाद बढ़ी हलचल, टीम ने तीन जगहों पर की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 24 Jan 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी में बुधवार की देर रात पहुंची एनआईए टीम ने लखीमपुर सहित भीरा, पलिया में छापा मारकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। टीम को जांच के दौरान इन्हीं संदिग्धों के पास से कुछ उपकरण मिले हैं।

सांकेतिक टीम
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
बीते दिनों पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद से तराई का इलाका सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने चंडीगढ़ में हुए एक हैंड ग्रेनेड हमले के सिलसिले में बुधवार रात लखीमपुर खीरी जिले के तीन स्थानों पर छापा मारकर पड़ताल की। टीम ने एक संदिग्ध के यहां से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने कब्जे में ली है।
विज्ञापन
Trending Videos
बुधवार की देर रात पहुंची एनआईए टीम ने लखीमपुर सहित भीरा, पलिया में छापा मारकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की है। टीम को जांच के दौरान इन्हीं संदिग्धों के पास से कुछ उपकरण मिले हैं। बताया जा रहा है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े ठिकानों पर तलाशी के लिए चल रहे अभियान के तहत टीम यहां पहुंची थी। भीरा में एक ट्रांसपोर्टर के यहां टीम ने पूछताछ की। एसपी संकल्प शर्मा ने भी टीम के आने की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनआईए की ओर से कहा गया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल गिरोह के सदस्य आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत स्थित सहयोगियों की भर्ती करने के अलावा उन्हें धन मुहैया कराते हैं। हालांकि लखीमपुर के विभिन्न स्थानों से टीम को क्या हासिल हुआ? इस बारे में ज्यादा जानकारी कोई अधिकारी नहीं दे रहा। पुलिस भी ज्यादा जानकारी न होने की बात कह रही है। पलिया में सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि एनआईए के छापे की सूचना उन्हें नहीं है, बाकी भीरा क्षेत्र में अगर टीम पहुंची है तो जानकारी कर आगे उसके बारे में बताया जा सकेगा।
बब्बर खालसा से जुड़े थे आतंकियों के तार
बीते दिनों पीलीभीत में मारे गए तीनों आतंकी भी पंजाब में पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड हमले के आरोपी थे। साथ ही उन्हें पूरनपुर में ठहराने में मदद कराने वाला इंग्लैंड में बैठा आतंकी सिद्धू का बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध है।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एनआईए की टीम खीरी आई थी। टीम ने कहां-कहां दबिश देकर लोगों से पूछताछ की और क्या साथ लेकर गई? इसकी जानकारी नहीं है।
बीते दिनों पीलीभीत में मारे गए तीनों आतंकी भी पंजाब में पुलिस चौकी पर हैंड ग्रेनेड हमले के आरोपी थे। साथ ही उन्हें पूरनपुर में ठहराने में मदद कराने वाला इंग्लैंड में बैठा आतंकी सिद्धू का बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंध है।
एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि एनआईए की टीम खीरी आई थी। टीम ने कहां-कहां दबिश देकर लोगों से पूछताछ की और क्या साथ लेकर गई? इसकी जानकारी नहीं है।