{"_id":"696fc30b0294c0c9c00d0e27","slug":"the-wait-is-over-applications-will-be-accepted-under-rte-from-two-years-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-166391-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: इंतजार की घड़ियां समाप्त... आरटीई के तहत दो से होंगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: इंतजार की घड़ियां समाप्त... आरटीई के तहत दो से होंगे आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शिक्षा के अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में होने वाले प्रवेश को लेकर इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं। आगामी दो फरवरी से पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएंगे। इस बार चार चरणों के बजाए तीन चरणों में पूरी प्रक्रिया होगी।
आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 फरवरी को लाॅटरी निकाली जाएगी। पहले चरण के प्रवेश 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। जिले में संचालित होने वाले निजी स्कूलों में आरटीई के तहत पोर्टल पर 848 स्कूल पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में पांच हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाता है।
पिछले साल आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो गई थी लेकिन इस बार आवेदन प्रक्रिया देर से शुरू हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना था कि शासन स्तर से आरटीई योजना को लेकर पोर्टल पर तमाम तरह के बदलाव किए गए थे। इसको लेकर यह देरी हुई। इधर, अभिभावक भी लंबे समय से पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे थे। शासन की ओर से पोर्टल शुरू होने की खबर मिली तो अभिभावकों ने राहत की सांस ली। इस योजना के तहत पढ़ाई से लेकर किताबों का खर्च भी सरकार उठाती है। इस बार एलकेजी के लिए चार साल, यूकेजी पांच साल व कक्षा एक के लिए छह साल की आयु तय की गई है। अभिभावक अपने वार्ड और गांव के आस-पास के 10 विद्यालयों का विकल्प दे सकेंगे।
पहला चरण
दो फरवरी से 16 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया।
16 फरवरी तक बीएसए द्वारा सत्यापन का कार्य।
18 फरवरी को लाॅटरी प्रक्रिया।
20 फरवरी से आदेश वितरण।
-- -
दूसरा चरण
21 फरवरी से 07 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया
21 फरवरी से 07 मार्च तक बीएसए द्वारा सत्यापन का कार्य
09 मार्च को लाॅटरी प्रक्रिया
11 मार्च से आदेश वितरण
--
तीसरा चरण
12 मार्च से लेकर 25 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया
12 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बीएसए द्वारा सत्यापन का कार्य
27 मार्च को लाॅटरी प्रक्रिया
29 मार्च से आदेश वितरण
Trending Videos
आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 फरवरी को लाॅटरी निकाली जाएगी। पहले चरण के प्रवेश 20 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। जिले में संचालित होने वाले निजी स्कूलों में आरटीई के तहत पोर्टल पर 848 स्कूल पंजीकृत हैं। इन स्कूलों में पांच हजार से अधिक सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश दिलाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले साल आवेदन की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो गई थी लेकिन इस बार आवेदन प्रक्रिया देर से शुरू हुई। विभागीय अधिकारियों का कहना था कि शासन स्तर से आरटीई योजना को लेकर पोर्टल पर तमाम तरह के बदलाव किए गए थे। इसको लेकर यह देरी हुई। इधर, अभिभावक भी लंबे समय से पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे थे। शासन की ओर से पोर्टल शुरू होने की खबर मिली तो अभिभावकों ने राहत की सांस ली। इस योजना के तहत पढ़ाई से लेकर किताबों का खर्च भी सरकार उठाती है। इस बार एलकेजी के लिए चार साल, यूकेजी पांच साल व कक्षा एक के लिए छह साल की आयु तय की गई है। अभिभावक अपने वार्ड और गांव के आस-पास के 10 विद्यालयों का विकल्प दे सकेंगे।
पहला चरण
दो फरवरी से 16 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया।
16 फरवरी तक बीएसए द्वारा सत्यापन का कार्य।
18 फरवरी को लाॅटरी प्रक्रिया।
20 फरवरी से आदेश वितरण।
दूसरा चरण
21 फरवरी से 07 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया
21 फरवरी से 07 मार्च तक बीएसए द्वारा सत्यापन का कार्य
09 मार्च को लाॅटरी प्रक्रिया
11 मार्च से आदेश वितरण
तीसरा चरण
12 मार्च से लेकर 25 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया
12 मार्च से लेकर 25 मार्च तक बीएसए द्वारा सत्यापन का कार्य
27 मार्च को लाॅटरी प्रक्रिया
29 मार्च से आदेश वितरण
