{"_id":"69663fa7388d1a2b9b00c144","slug":"tiger-appeared-in-front-of-a-woman-cutting-sugarcane-in-lakhimpur-kheri-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: खेत में गन्ना काट रही था महिला, तभी अचानक सामने आ गया बाघ, ऐसे बची जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: खेत में गन्ना काट रही था महिला, तभी अचानक सामने आ गया बाघ, ऐसे बची जान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 13 Jan 2026 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी के बांकेगंज क्षेत्र में वन्यजीवों की चहलकदमी लगातार बनी हुई है। मंगलवार को खेत में गन्ना काट रही महिला के सामने अचानक बाघ आ गया। महिला ने भागकर अपनी जान बचाई।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के बांकेगंज क्षेत्र में ग्रंट नंबर 10 पंचायत के छेदीपुर गांव के पास खेत में मंगलवार को गन्ना काट रही महिला सुनीता देवी (39 वर्ष) के सामने अचानक बाघ आ गया। उसने झपटने की कोशिश की तो महिला ने वहां से भागकर जान बचाई। अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर बाघ दूसरे गन्ने के खेत में छिप गया।
Trending Videos
बफरजोन मैलानी वन क्षेत्र के गांव निवासी अभय वर्मा के खेत में दोपहर में मजदूर गन्ना काट रहे थे। इस बीच बाघ ने सुनीता पर हमला करने की कोशिश की। सूचना पर हाथों में लाठी-डंडे लेकर तमाम ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे पहुंच गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ताजे पैरों के निशान देखकर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिन पहले जंगली सूअर को मारा था
ग्रामीण पवन, राजेश, आशाराम, विशाल, नीलम, पवन, राजेश गौतम, अभय वर्मा आदि का कहना है कि गांव के आसपास खेतों में दो बाघ चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। दो दिन पहले बाघ ने गन्ने खेत में जंगली सूअर का शिकार किया था।
दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन की डीएफओ कीर्ति चौधरी ने बताया कि मैलानी रेंज के गन्ने खेत में बाघ मौजूदगी की सूचना मिली है। वन कर्मियों की टीम गठित कर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों से अपील है कि गन्ना कटाई से पहले खेत में हांका लगाकर शोर मचाएं। दोबारा बाघ दिखाई देने पर सूचना वन विभाग का दें।