{"_id":"696535caa84323ad1906d6f4","slug":"witnesses-appear-in-tikunia-violence-case-hearing-for-cross-examination-today-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-165794-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया हिंसा कांड में गवाह पेश, जिरह के लिए सुनवाई आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: तिकुनिया हिंसा कांड में गवाह पेश, जिरह के लिए सुनवाई आज
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर। तिकुनिया हिंसा कांड मामले में एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह की अदालत में अभियोजन की ओर से बाबा अमनीत सिंह को पेश किया गया। डीजीसी अरविंद त्रिपाठी और वादी के अधिवक्ता ने अभियोजन साक्षी को पेश करते हुए तिकुनिया हिंसा कांड के बारे में बयान दर्ज कराए।
अदालत में बचाव पक्ष के एक अधिवक्ता की ओर से जिरह की गई। इसके बाद दूसरे अधिवक्ता की ओर से गवाह से पूछताछ की जा रही है, अदालत ने शेष जिरह पूरी करने के लिए मंगलवार की सुनवाई मुकर्रर की है। अभियोजन टीम ने सोमवार को एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह की अदालत में बाबा अमनीत सिंह को बतौर साक्षी पेश किया।
इन्होंने अपनी गवाही दर्ज कराते हुए तीन अक्तूबर 2021 को हुई संगीन वारदात की यादें एक बार फिर से ताजी कर दीं। सिलसिलेवार ढंग से अपनी गवाही पूरी करने के बाद जब गवाह की मुख्य परीक्षा पूरी हो गई, तो बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह के रूप में सवालों की फेहरिस्त रख दी। इनकी जिरह पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से दूसरे अधिवक्ता ने जिरह प्रारंभ की, जो पूरी न होने के कारण मंगलवार को भी सुनवाई सुनिश्चित की गई है।
Trending Videos
अदालत में बचाव पक्ष के एक अधिवक्ता की ओर से जिरह की गई। इसके बाद दूसरे अधिवक्ता की ओर से गवाह से पूछताछ की जा रही है, अदालत ने शेष जिरह पूरी करने के लिए मंगलवार की सुनवाई मुकर्रर की है। अभियोजन टीम ने सोमवार को एडीजे देवेंद्र नाथ सिंह की अदालत में बाबा अमनीत सिंह को बतौर साक्षी पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्होंने अपनी गवाही दर्ज कराते हुए तीन अक्तूबर 2021 को हुई संगीन वारदात की यादें एक बार फिर से ताजी कर दीं। सिलसिलेवार ढंग से अपनी गवाही पूरी करने के बाद जब गवाह की मुख्य परीक्षा पूरी हो गई, तो बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने जिरह के रूप में सवालों की फेहरिस्त रख दी। इनकी जिरह पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से दूसरे अधिवक्ता ने जिरह प्रारंभ की, जो पूरी न होने के कारण मंगलवार को भी सुनवाई सुनिश्चित की गई है।