{"_id":"69653497ac6c86edb4010253","slug":"the-four-lane-work-on-rajapur-road-has-completed-its-deadline-and-people-are-relying-on-a-new-deadline-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-165764-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: राजापुर रोड पर फोरलेन कार्य का तय समय पूरा, नई मियाद के भरोसे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: राजापुर रोड पर फोरलेन कार्य का तय समय पूरा, नई मियाद के भरोसे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
राजापुर सड़क पर बनाए जा रहे डिवाइडर। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शहर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्यों की धीमी रफ्तार आमजन के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।
राजापुर चौराहे से नहर पुलिया तक 930 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने का काम लोक निर्माण विभाग की ओर से 6.93 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। फरवरी 2025 में शुरू हुआ यह कार्य मियाद नवंबर 2025 तक पूरा नहीं हो सका है। अब इसकी मियाद फरवरी 2026 तक कर दी गई है।
सड़क को सात मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर चौड़ा किया जा चुका है और फिलहाल बीच में डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है। निर्माण में हो रही देरी के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को रोजाना जाम, धूल और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार सड़क किनारे का अतिक्रमण हटा दिया गया है और बिजली के खंभे भी लगभग शिफ्ट किए जा चुके हैं। डिवाइडर बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण सड़क निर्माण का कार्य अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, क्योंकि इस मौसम में प्लांट से कार्य संभव नहीं होता।
मौसम अनुकूल होते ही चार से पांच दिनों में शेष एक लेयर डालकर सड़क को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
राजापुर चौराहे से नहर पुलिया तक 930 मीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने का काम लोक निर्माण विभाग की ओर से 6.93 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। फरवरी 2025 में शुरू हुआ यह कार्य मियाद नवंबर 2025 तक पूरा नहीं हो सका है। अब इसकी मियाद फरवरी 2026 तक कर दी गई है।
सड़क को सात मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर चौड़ा किया जा चुका है और फिलहाल बीच में डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है। निर्माण में हो रही देरी के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को रोजाना जाम, धूल और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार सड़क किनारे का अतिक्रमण हटा दिया गया है और बिजली के खंभे भी लगभग शिफ्ट किए जा चुके हैं। डिवाइडर बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण सड़क निर्माण का कार्य अस्थायी रूप से रोकना पड़ा, क्योंकि इस मौसम में प्लांट से कार्य संभव नहीं होता।
मौसम अनुकूल होते ही चार से पांच दिनों में शेष एक लेयर डालकर सड़क को पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।

राजापुर सड़क पर बनाए जा रहे डिवाइडर। संवाद

राजापुर सड़क पर बनाए जा रहे डिवाइडर। संवाद

राजापुर सड़क पर बनाए जा रहे डिवाइडर। संवाद