{"_id":"696534b04479067579017662","slug":"leopard-on-the-move-near-dhakherwa-khalsa-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-165747-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: ढखेरवा खालसा के पास तेंदुए की चहलकदमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: ढखेरवा खालसा के पास तेंदुए की चहलकदमी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
निघासन। ढखेरवा खालसा गांव के उत्तर दिशा में सोमवार को तेंदुए ने चार बकरियों को अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
ढखेरवा खालसा निवासी जाबिर अली की तीन और कल्लू की एक बकरी खेत में चर रही थी। इसी दौरान अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकल आया और बारी-बारी से चारों बकरियों को जबड़े में दबोचकर गन्ने के खेत में ले गया। तेंदुए को खेतों की ओर भागते देख लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी और पशुओं पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। दक्षिण निघासन लुधौरी वन रेंज के रेंजर मोबिन आरिफ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को रवाना किया गया है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Trending Videos
ढखेरवा खालसा निवासी जाबिर अली की तीन और कल्लू की एक बकरी खेत में चर रही थी। इसी दौरान अचानक तेंदुआ झाड़ियों से निकल आया और बारी-बारी से चारों बकरियों को जबड़े में दबोचकर गन्ने के खेत में ले गया। तेंदुए को खेतों की ओर भागते देख लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में तेंदुए की चहलकदमी और पशुओं पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। दक्षिण निघासन लुधौरी वन रेंज के रेंजर मोबिन आरिफ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम को रवाना किया गया है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन