सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Voters are confused by the flaws in the voter list... but BLOs did not reach many booths

Lakhimpur Kheri News: वोटर सूची की खामी में उलझे मतदाता... पर कई बूथों पर बीएलओ ही नहीं पहुंचे

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Sun, 18 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
Voters are confused by the flaws in the voter list... but BLOs did not reach many booths
शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। प्रस्तावित मतदाता सूची को दुरुस्त कराए जाने के लिए रविवार को चले विशेष अभियान में कई बूथों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ही नहीं पहुंचे। स्कूलों में ताला लटका होने से मतदाताओं को मायूस होकर लौटना पड़ा।
Trending Videos

कुछ बूथों पर बीएलओ के देर से पहुंचने पर भी लोगों को दिक्कतें हुईं। कुछ जगह नए बूथ बनने के बाद वहां बीएलओ की तैनाती नहीं की गई। इससे मतदाताओं को नया वोट बनाने व त्रुटियों को सुधार कराना चुनौती से कम नहीं रहा। विशेष अभियान की हकीकत जानने के लिए शहर के नौ केंद्रों की पड़ताल की गई, जिसमें तीन स्कूलों में ताला लटकता मिला। एक स्कूल दोपहर बाद खोला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पीएस व यूपीएस महाराजनगर, यूपीएस कन्या विद्यालय प्रेम चंद्र और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दोपहर एक बजे तक बंद था, जबकि इन बूथों पर कई मतदाता पहुंचे। स्कूल न खुलने से लोग लौट गए। प्राथमिक विद्यालय मिश्राना स्कूल दोपहर बाद खोला गया। देहात क्षेत्रों में भी कई स्कूल बंद मिले और बीएलओ नजर नहीं आए।
रमियाबेहड़ के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर डेढ़ बजे तक बीएलओ नहीं पहुंचे। यहां के जूनियर हाईस्कूल में भी ताला लटका मिला। बीबीएलसी काॅलेज खमरिया पंडित बूथ संख्या 201 के बीएलओ न पहुंचने पर मतदाता परेशान हुए। मैगलगंज के पीएस लिधियाई में दोपहर डेढ़ बजे बीएलओ नहीं मिले। प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह ने बताया कि वे किसी काम से गए हैं। इधर, कई बीएलओ को पर्याप्त फाॅर्म नहीं दिए गए।
बरबर के सेमराजानीपुर में बूथ संख्या 366 पर फॉर्म-8 नहीं मिले। हालांकि, पड़ताल में अधिकांश जगह स्कूल खुले मिले। बीएलओ भी आए। बूथों पर मतदाता सूची में सुधार कराने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। इधर, संपूर्णानगर में पहले छह बूथ थे। एसआईआर के बाद तीन से बढ़कर नौ हो गए। दो बीएलओ की तैनाती थी लेकिन बूथ संख्या 67 पर कोई न होने से परेशानी बनी रही।
---------------
पति-पिता का नाम गलत, तो कहीं सूची में नाम नहीं
प्रस्तावित सूची में तमाम खामियां हैं। किसी की उम्र गलत है तो किसी के पति तो किसी के पिता का नाम गलत है। सूची में किसी के बूथ बदल गए तो किसी का सूची में नाम नहीं मिल पा रहा है। शहर के मतदाता शोभित का पहचानपत्र नहीं दिख रहा था। अमित के पिता का नाम गलत है, जबकि सावित्री के पति का नाम गलत है। हरमिंदर, खालिद, साजिद, पिंकी, पूनम, अनीता, राधा आदि का वर्ष 2003 की सूची में नाम नहीं मिल रहा है। बूथों पर इस तरह की तमाम समस्याएं देखने को मिल रही हैं। इधर, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अश्वनी सिंह सहित कई अफसरों ने शहर के कई बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। पलिया एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार ने कई बूथों का दाैरा किया। मोहम्मदी में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने खजुरिया, धर्मपुर, खेतहारा आदि बूथों का निरीक्षण किया। मोहम्मदी के तहसीलदार अरुण कुमार ने गुलरिया, परवस्तनगर, बौआ में बूथों पर पहुंचे।
-------------
नए आवेदन के लिए फॉर्म 6, संशोधन के लिए फाॅर्म-8 भरें
नए मतदाताओं को घोषणापत्र के साथ फाॅर्म संख्या-6 भरना है। सूची से नाम हटाने के लिए फाॅर्म संख्या-7 व मतदाता सूची में नाम, पता सहित कुछ भी सुधार के लिए फाॅर्म संख्या- 8 भरना होगा। विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान को बदलने के लिए फाॅर्म-8 ए भरना है। फाॅर्मों के साथ ही जरूरी दस्तावेज भी लगाना है।
-----------
मतदाता सूची में जो भी खामियां हैं, उनको सुधार कराने के लिए छह फरवरी तक मौका है। बीएलओ से संपर्क कर नए के लिए फाॅर्म संख्या-6, नाम हटाने के लिए फाॅर्म- 7 व संशोधन के लिए फाॅर्म-8 भर दें। विशेष अभियान में जो बीएलओ नहीं पहुंचने व उनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया जाएगा।
-नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन

शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद

शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद

शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद

शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद

शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद

शहर के पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय प्रेमचंद्र स्कूल में लटका ताला। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed