{"_id":"695aa9c44992e4642c0dca5b","slug":"work-on-amrit-sarovar-park-begins-in-barkherwa-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1009-165163-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: बरखेरवा में अमृत सरोवर पार्क का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: बरखेरवा में अमृत सरोवर पार्क का काम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Sun, 04 Jan 2026 11:26 PM IST
विज्ञापन
सीतापुर रोड स्थित तालाब के किनारे पड़ी मिट्टी। संवाद
विज्ञापन
लखीमुपर खीरी। सीतापुर मार्ग पर बरखेरवा में अमृत सरोवर का निर्माण फिर से शुरू हो गया है। भुइयां माता मंदिर के पास गंदगी से पटे तालाब की सफाई करवाकर आसपास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इससे पहले वहां मिट्टी डलवाई गई।
पार्क का निर्माण कार्य एक करोड़ 76 लाख रुपये के बजट से होगा, जिसमें ट्रैक और तालाब के चारों ओर ग्रिल लगाई जाएगी। यह सरोवर सरदार पटेल के नाम से जाना जाएगा। यहां सरदार पटेल की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। लंबे समय से सड़क किनारे बने इस तालाब के चारों ओर अतिक्रमण था। लोग धीरे-धीरे तालाब के आसपास की जगह पर कब्जे कर रहे थे। तालाब गंदगी से पटा पड़ा है।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव और ईओ संजय कुमार ने तालाब का निरीक्षण कर आसपास से अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि तालाब बहुत गहरा है। इसे कम करने के लिए पटाई होगी। कई जगह का पानी तालाब में आ रहा है। इसे रोकने के लिए एक अलग नाला भी बनाया जाएगा। सरोवर में नौका चलाने की भी योजना है। यहां फव्वारे लगेंगे। बेंच लगाई जाएंगी। लाइटें लगेंगी और पैदल चलने के लिए ट्रैक बनाया जाएगा। पौधारोपण भी किया जाएगा।
Trending Videos
पार्क का निर्माण कार्य एक करोड़ 76 लाख रुपये के बजट से होगा, जिसमें ट्रैक और तालाब के चारों ओर ग्रिल लगाई जाएगी। यह सरोवर सरदार पटेल के नाम से जाना जाएगा। यहां सरदार पटेल की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। लंबे समय से सड़क किनारे बने इस तालाब के चारों ओर अतिक्रमण था। लोग धीरे-धीरे तालाब के आसपास की जगह पर कब्जे कर रहे थे। तालाब गंदगी से पटा पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव और ईओ संजय कुमार ने तालाब का निरीक्षण कर आसपास से अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि तालाब बहुत गहरा है। इसे कम करने के लिए पटाई होगी। कई जगह का पानी तालाब में आ रहा है। इसे रोकने के लिए एक अलग नाला भी बनाया जाएगा। सरोवर में नौका चलाने की भी योजना है। यहां फव्वारे लगेंगे। बेंच लगाई जाएंगी। लाइटें लगेंगी और पैदल चलने के लिए ट्रैक बनाया जाएगा। पौधारोपण भी किया जाएगा।