{"_id":"695d4c2b5eb0af85620f1d2d","slug":"when-the-woman-surrounded-the-thieves-they-pushed-her-and-ran-away-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-165277-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: महिला ने चोरों को घेरा तो धक्का देकर भाग गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: महिला ने चोरों को घेरा तो धक्का देकर भाग गए
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 06 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली के मोहल्ला शिव कॉलोनी निवासी जयंत कुमार के घर को चाेरों ने दिनदहाड़े अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। भाग रहे चोरों को देखकर घर में मौजूद महिला ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की तो चोर उन्हें धक्का देकर भाग निकले।
पुलिस को दी गई तहरीर में जयंत ने बताया कि वह सोमवार को ड्यूटी पर गए थे। घर में उनकी पत्नी पुनीता मौजूद थीं, जबकि उनके छोटे भाई उपेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ पकड़िया किशनपुर गांव गए थे। इस वजह से उनके घर में ताला पड़ा था। आरोप है कि शाम करीब 4:30 बजे चोर ने उनके भाई के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया।
बताया कि आरोपी चोरी का सामान लेकर जैसे ही बाहर निकले। इसी दौरान पत्नी पुनीता ने उन्हें देख लिया। चोरों को पकड़ने के लिए पुनीता ने प्रयास तो किया लेकिन चोर उन्हें धक्का देकर भाग निकले।
आरोप है कि चोरी करने वाला युवक पड़ोसी दीपक का दोस्त है, जो दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया था। चोर घर से सोने-चांदी के करीब चार लाख रुपये के जेवर व अन्य कुछ सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी गई तहरीर में जयंत ने बताया कि वह सोमवार को ड्यूटी पर गए थे। घर में उनकी पत्नी पुनीता मौजूद थीं, जबकि उनके छोटे भाई उपेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ पकड़िया किशनपुर गांव गए थे। इस वजह से उनके घर में ताला पड़ा था। आरोप है कि शाम करीब 4:30 बजे चोर ने उनके भाई के घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। घर में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि आरोपी चोरी का सामान लेकर जैसे ही बाहर निकले। इसी दौरान पत्नी पुनीता ने उन्हें देख लिया। चोरों को पकड़ने के लिए पुनीता ने प्रयास तो किया लेकिन चोर उन्हें धक्का देकर भाग निकले।
आरोप है कि चोरी करने वाला युवक पड़ोसी दीपक का दोस्त है, जो दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया था। चोर घर से सोने-चांदी के करीब चार लाख रुपये के जेवर व अन्य कुछ सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।