{"_id":"695e9cfac8aea2821a0f6980","slug":"if-your-name-is-not-in-the-voter-list-you-will-have-to-apply-afresh-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-165404-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: मतदाता सूची में नहीं है नाम तो नए सिरे से करना होगा आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: मतदाता सूची में नहीं है नाम तो नए सिरे से करना होगा आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। विधानसभा की प्रस्तावित मतदाता सूची को लेकर छह फरवरी तक दावे व आपत्तियां दे सकते हैं। सूची से पांच लाख पांच हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जिसमें शिफ्टेड, मृतक, डिप्लीकेट आदि श्रेणी वाले मतदाता हैं। अब मतदाता सूची में जिनका नाम नहीं हैं, उनको घोषणा पत्र के साथ फाॅर्म-6 भरना होगा। उसमें 2003 की मतदाता सूची की डिटेल देनी होगी।
एसआईआर से पहले जनपद में 2889872 मतदाता थे लेकिन अब 2384069 मतदाता हैं। करीब पांच लाख पांच हजार वोटर कम हुए हैं। इसमें 89 हजार मृतक, 48 हजार डुप्लीकेट, 1.70 लाख शिफ्टिंग व 2.48 लाख नो मैकिंग के हैं। करीब 17.50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से बाहर कर दिए गए हैं। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि काफी ऐसे मतदाता हैं, जिनको बीएलओ ने एसआईआर फाॅर्म दिए, लेकिन वे वापस नहीं किए। ऐसे इनका नाम भी मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया। अब उनको भी नए मतदाताओं की तरह ही फार्म छह भरना होगा, जिसमें 2003 की मतदाता सूची का डिटेल देना होगा। इसके बाद नाम सूची में शामिल हो जाएगा।
Trending Videos
एसआईआर से पहले जनपद में 2889872 मतदाता थे लेकिन अब 2384069 मतदाता हैं। करीब पांच लाख पांच हजार वोटर कम हुए हैं। इसमें 89 हजार मृतक, 48 हजार डुप्लीकेट, 1.70 लाख शिफ्टिंग व 2.48 लाख नो मैकिंग के हैं। करीब 17.50 प्रतिशत मतदाताओं के नाम सूची से बाहर कर दिए गए हैं। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि काफी ऐसे मतदाता हैं, जिनको बीएलओ ने एसआईआर फाॅर्म दिए, लेकिन वे वापस नहीं किए। ऐसे इनका नाम भी मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया। अब उनको भी नए मतदाताओं की तरह ही फार्म छह भरना होगा, जिसमें 2003 की मतदाता सूची का डिटेल देना होगा। इसके बाद नाम सूची में शामिल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन