{"_id":"695ff65b0350e412360a3df4","slug":"sanskrit-board-exams-from-february-19-preparations-in-full-swing-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1002-165434-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से, तैयारियां तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 19 फरवरी से, तैयारियां तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। जिले में संचालित होने वाले सात संस्कृत विद्यालयों में यूपी बोर्ड की तारीख पर परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। परीक्षा 19 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक चलेंगी। दो पालियों में संपन्न होने वाली परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
डीआईओएस विनोद मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल सात संस्कृत विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इसमें चार सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। इनमें श्रीराधा रमण सार्वजनिक संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गोला, श्री सनातनधर्म संस्कृत माध्यमिक विद्यालय लखीमपुर, श्री पाराशर नाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मढ़ियाघाट, श्रीशिशु सुधारक संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सिंगाही, श्रीरानी चंदेली संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गोला, श्रीराधा रमण संस्कृत माध्यमिक विद्यालय फरेंदा मोहम्मदी व बाबानागेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय धौरहरा है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत का पेपर होगा। इस दिन परीक्षा में सर्वाधिक छात्र शामिल होंगे।
Trending Videos
डीआईओएस विनोद मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल सात संस्कृत विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इसमें चार सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। इनमें श्रीराधा रमण सार्वजनिक संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गोला, श्री सनातनधर्म संस्कृत माध्यमिक विद्यालय लखीमपुर, श्री पाराशर नाथ संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मढ़ियाघाट, श्रीशिशु सुधारक संस्कृत माध्यमिक विद्यालय सिंगाही, श्रीरानी चंदेली संस्कृत माध्यमिक विद्यालय गोला, श्रीराधा रमण संस्कृत माध्यमिक विद्यालय फरेंदा मोहम्मदी व बाबानागेश्वर संस्कृत माध्यमिक विद्यालय धौरहरा है। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को अनिवार्य संस्कृत का पेपर होगा। इस दिन परीक्षा में सर्वाधिक छात्र शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन