{"_id":"696142fc66258d177c09d2bb","slug":"kheri-tops-the-division-in-igrs-disposal-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-165522-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: आईजीआरएस निस्तारण में मंडल में खीरी अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: आईजीआरएस निस्तारण में मंडल में खीरी अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। शासन ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर शिकायत निस्तारण की रैंक जारी कर दी है। इसमें लखीमपुर खीरी को प्रदेश में 17वां और मंडल में पहला स्थान मिला है।
दिसंबर में आईजीआरएस पर 6496 शिकायतें आई थीं, जिनका निस्तारण किया गया। इसमें 75.80 प्रतिशत यानी 4924 ने संतुष्ट प्रतिक्रिया दी है। आईजीआरएस की शासन खुद ही निगरानी कर हर माह रैंक जारी करता है। दिसंबर की रैंक जनवरी में जारी की गई। हालांकि, नवंबर की अपेक्षा दिसंबर में रैंक में तीन अंक की गिरावट आई। नवंबर में खीरी प्रदेश में 14वें स्थान पर था। इस बार तीन अंक रैंक खराब होने के पीछे अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, एलडीएम बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के विभागों की शिकायतों के निस्तारण पर प्रतिक्रिया में असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं की संख्या अधिक रही। संवाद
Trending Videos
दिसंबर में आईजीआरएस पर 6496 शिकायतें आई थीं, जिनका निस्तारण किया गया। इसमें 75.80 प्रतिशत यानी 4924 ने संतुष्ट प्रतिक्रिया दी है। आईजीआरएस की शासन खुद ही निगरानी कर हर माह रैंक जारी करता है। दिसंबर की रैंक जनवरी में जारी की गई। हालांकि, नवंबर की अपेक्षा दिसंबर में रैंक में तीन अंक की गिरावट आई। नवंबर में खीरी प्रदेश में 14वें स्थान पर था। इस बार तीन अंक रैंक खराब होने के पीछे अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, एलडीएम बैंक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी के विभागों की शिकायतों के निस्तारण पर प्रतिक्रिया में असंतुष्ट शिकायतकर्ताओं की संख्या अधिक रही। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन