{"_id":"6961424664d2de7a720b2a30","slug":"the-chirping-of-guest-birds-has-enhanced-the-beauty-of-kishanpur-sanctuary-lakhimpur-news-c-120-1-sbly1008-165531-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: मेहमान पक्षियों के कलरव से बढ़ी किशनपुर अभयारण्य की रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: मेहमान पक्षियों के कलरव से बढ़ी किशनपुर अभयारण्य की रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
झादीताल में कलरव करते प्रवासी पक्षी। स्रोत : सैलानी।
विज्ञापन
बांकेगंज। दुधवा टाइगर रिजर्व के किशनपुर अभयारण्य का झादीताल इन दिनों मेहमान पक्षियों के कलरव से गूंज रहा है। इस साल के पर्यटन सत्र की शुरुआत से ही प्रवासी परिदों ने यहां डेरा डालना शुरू कर दिया था।
सर्दी बढ़ने के साथ ही तालाब में रंग-बिरंगे पंख वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इन विदेशी मेहमानों को यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरणीय अनुकूलता खूब भा रही है। इस साल भी सर्दियों की शुरुआत होते ही ठंडे देशों से हजारों किलोमीटर लंबी उड़ान भरकर सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगे प्रवासी परिदों ने किशनपुर अभयारण्य के झादीताल को अपना अस्थायी ठिकाना बना लिया है।
झादीताल में तैरते पक्षियों की चहचहाहट सैलानियों को मधुर संगीत की धुन सुना रही है। इस साल के पर्यटन सत्र में ठंडे देशों से विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों के झुंड यहां के तालाबों में आए हैं। इसमें नॉर्दर्न पिंटेल कॉमन टील, गैडवाल,बार हेडेड गूस आदि शामिल हैं।
वर्जन
सर्दियां बढ़ने के साथ ही जंगल के जलाशयों में विदेशी पक्षियों का आमद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इनके यहां आने का सिलसिला लगातार जारी है। वन कर्मियों की टीमें गठित कर निगरानी बढ़ा दी गई है।
- डॉ. एच राजामोहन, एफडी, दुधवा टाइगर रिजर्व
Trending Videos
सर्दी बढ़ने के साथ ही तालाब में रंग-बिरंगे पंख वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इन विदेशी मेहमानों को यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरणीय अनुकूलता खूब भा रही है। इस साल भी सर्दियों की शुरुआत होते ही ठंडे देशों से हजारों किलोमीटर लंबी उड़ान भरकर सैकड़ों की संख्या में रंग-बिरंगे प्रवासी परिदों ने किशनपुर अभयारण्य के झादीताल को अपना अस्थायी ठिकाना बना लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
झादीताल में तैरते पक्षियों की चहचहाहट सैलानियों को मधुर संगीत की धुन सुना रही है। इस साल के पर्यटन सत्र में ठंडे देशों से विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षियों के झुंड यहां के तालाबों में आए हैं। इसमें नॉर्दर्न पिंटेल कॉमन टील, गैडवाल,बार हेडेड गूस आदि शामिल हैं।
वर्जन
सर्दियां बढ़ने के साथ ही जंगल के जलाशयों में विदेशी पक्षियों का आमद में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इनके यहां आने का सिलसिला लगातार जारी है। वन कर्मियों की टीमें गठित कर निगरानी बढ़ा दी गई है।
- डॉ. एच राजामोहन, एफडी, दुधवा टाइगर रिजर्व