सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lakhimpur Kheri News ›   Clean in overhead tank....water getting contaminated on the way to homes

Lakhimpur Kheri News: ओवरहेड टैंक में साफ.... घरों तक बीच सफर में दूषित हो रहा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Updated Wed, 07 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
Clean in overhead tank....water getting contaminated on the way to homes
नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। इंदौर कांड के बाद शहर में नगर पालिका की जलापूर्ति व्यवस्था की पड़ताल की गई तो स्थिति ज्यादा ठीक नहीं मिली। ओवरहेड टैंक से तो शुद्ध पानी की आपूर्ति हो रही है लेकिन घरों तक बीच सफर में पानी अशुद्ध हो रहा है। इसका कारण बन रही हैं कि जर्जर पाइप लाइनें।
Trending Videos

बुधवार को पड़ताल में सामने आया कि कई इलाकों में लोहे की पुरानी पाइपलाइन नालियों से होकर गुजर रही हैं। इनके जोड़ खुलने से नालियों का गंदा पानी पाइप में मिल जाता है। नौरंगाबाद, प्यारेपुर, ईदगाह, गोटय्याबाग, अर्जुजनपुरवा, कमलापुर और शिव कॉलोनी में यह समस्या गंभीर है। जमीनी स्तर पर पाइपलाइन दुरुस्त न होने से लोगों की परेशानी बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन मोहल्ले के सूरज गुप्ता, शिवांश, रानू, मुस्कान आदि का कहना है कि लीकेज की शिकायतें महीनों से की जा रही हैं लेकिन स्थायी समाधान नहीं हुआ। कई बार सड़क खोदकर मरम्मत की गई। फिर भी गंदा पानी आना बंद नहीं हुआ। जलकल विभाग का दावा है कि सभी ओवरहेड टैंकों की सालाना सफाई होती है और पिछली सफाई जून में हुई थी।
मोहल्ला गोटय्याबाग में अजय मोटर्स के आगे इरफान ट्राॅली वालों के घर के सामने सड़क पर पाइप लाइन फटी होने से सुबह-शाम सड़क पर पानी भर रहा है और वही पानी वापस पाइप लाइन में पहुंच रहा है। मोहल्ला गोटय्याबाग में कफील के मकान के आगे पाइप लाइन लीकेज पड़ी है, जिसकी शिकायत कई बार की गई। नौरंगाबाद में छायाकुआं के आगे बाथम भवन से लगी नाली से गुजरी पाइप लाइन पर रबर लपेट दी गई है जिससे पानी नलों में वापस घरों में जा रहा है।
नौरंगाबाद में प्रमुख रास्ते पर कोटेदार के कोटे के पास नालियों से गुजरी कपड़े से बांधी गई पाइप लाइन भी काफी समय से इसी अवस्था में है।
---------------

पानी पीने लायक नहीं है। मजबूरी में बाहर से पानी भरकर लाना पड़ता है। गंदे पानी की समस्या क्षेत्र में बनी रहती है।
-सूरज गुप्ता, शिव कॉलोनी


कभी पानी साफ तो कभी गंदा आता है। शिकायत करने पर सड़क खोदकर लीकेज ठीक कर दी जाती है लेकिन समस्या बनी रहती है।
- सूरज कश्यप, कांशीराम कॉलोनी
-------------------
पेयजल आपूर्ति...

- वार्ड - 30

-पेयजल कनेक्शन - 22 हजार

- पेयजल आपूर्ति के लिए पंप - 40

- शहर में ओवरहेड टैंक -14
------------------
हर वर्ष ओवर हेड टैंक की विधिवत सफाई करवाई जाती है। पिछली बार जून, 2025 में सभी टैंक साफ हुए थे। अब फिर से जून व जुलाई में सफाई होनी है। पानी को साफ रखने के लिए क्लोरिन डोजर भी सभी ओवरहेड टैंक पर लगे हुए हैं। कुछ जगहों पर नहीं लगे थे, वहां नए लगवा दिए गए हैं। जल्द ही उनका इंस्टॉलेशन होना है। रही बात लीकेज की तो उन्हें बराबर सही कराया जाता है।
- जितेंद्र सिंह, जेई, जलकल विभाग, नगर पालिका
------
दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया, टायफाइड, संक्रमण सहित कई बीमारियों के होने की आशंका होती है। इसलिए पानी को उबालने के बाद ठंडा कर छानकर पीयें।

- डाॅ. रोहित पाठक, फिजिशियन जिला अस्पताल

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

नौरंगाबाद के मुख्य रास्ते पर नगर पालिका के टूटे पाइप में बंधी रबर। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed