{"_id":"695e9d8d54f83813f0033b8a","slug":"electricity-supply-will-remain-closed-in-gola-today-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-165355-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: आज गोला में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: आज गोला में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफाॅर्मर बदलने के लिए शहर की बिजली सुबह 10 बजे से रात 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 33/11 केवी उपकेंद्र गोला में स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफाॅर्मर का अनुरक्षण संबंधी कार्य होना है। ट्रांसफाॅर्मर से पोषित फीडर नंबर पांच, तीन एवं न्यू बाइपास फीडर से जुड़े क्षेत्र अलीगंज मार्ग, हफीजपुर, भारत भूषण कॉलोनी, खुटार मार्ग, विकास चौराहा और बांकेगंज मार्ग की विद्युत आपूर्ति आठ जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे (मध्यरात्रि) तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
संसारपुर में बिजली कटौती से लोग परेशान
संसारपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति और छह घंटे रोस्टिंग का सरकारी आदेश होने के बावजूद 8 से 9 घंटे तक कटाैती हो रही है। उपभोक्ताओं ने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। संतोष राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, राकेश जायसवाल, अंजार अहमद, इरफान अंसारी और हाशिम अली ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8:10 से 11:10 बजे तक, 11:55 से 14:25 बजे तक, 15:05 से 17:05 बजे तक तथा 18:25 से 19:25 बजे तक रोस्टिंग की गई। इस तरह कुल लगभग साढ़े आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
उपभोक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में बांकेगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र में शिकायत करने का प्रयास किया गया लेकिन वहां फोन नहीं उठा। उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। संवाद
Trending Videos
अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 33/11 केवी उपकेंद्र गोला में स्थापित 10 एमवीए ट्रांसफाॅर्मर का अनुरक्षण संबंधी कार्य होना है। ट्रांसफाॅर्मर से पोषित फीडर नंबर पांच, तीन एवं न्यू बाइपास फीडर से जुड़े क्षेत्र अलीगंज मार्ग, हफीजपुर, भारत भूषण कॉलोनी, खुटार मार्ग, विकास चौराहा और बांकेगंज मार्ग की विद्युत आपूर्ति आठ जनवरी को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे (मध्यरात्रि) तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
संसारपुर में बिजली कटौती से लोग परेशान
संसारपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति और छह घंटे रोस्टिंग का सरकारी आदेश होने के बावजूद 8 से 9 घंटे तक कटाैती हो रही है। उपभोक्ताओं ने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की। संतोष राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, राकेश जायसवाल, अंजार अहमद, इरफान अंसारी और हाशिम अली ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8:10 से 11:10 बजे तक, 11:55 से 14:25 बजे तक, 15:05 से 17:05 बजे तक तथा 18:25 से 19:25 बजे तक रोस्टिंग की गई। इस तरह कुल लगभग साढ़े आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपभोक्ताओं का कहना है कि इस संबंध में बांकेगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र में शिकायत करने का प्रयास किया गया लेकिन वहां फोन नहीं उठा। उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से समस्या का शीघ्र समाधान कराने की मांग की है। संवाद