{"_id":"695d4cab9e4021426a0b941c","slug":"farmers-did-not-agree-to-the-assurances-of-the-mla-and-remained-on-strike-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-165318-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: विधायक के आश्वासन पर नहीं माने धरने पर डटे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: विधायक के आश्वासन पर नहीं माने धरने पर डटे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Tue, 06 Jan 2026 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
निघासन। मांझा गांव के जौरहा नाले पर जारी खनन पट्टे के विरोध में किसानों और सिख संगठनों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। खनन पट्टा निरस्त कराने की मांग को लेकर किसानों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया, जिस पर विधायक ने पट्टा निरस्त कराने का आश्वासन दिया है।
बताया कि जौरहा नाले में खनन विभाग ने कुछ माह पहले एक ठेकेदार को खनन पट्टा जारी किया था। इसके बाद से ही क्षेत्र के किसान और सिख संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को बेलरायां चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह भी किसानों के साथ धरने पर बैठे।
प्रशासन की ओर से पट्टा निरस्त किए जाने को लेकर कोई ठोस कदम न उठता देख सोमवार देर शाम किसान और सिख संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया।
विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अब किसी भी प्रकार का खनन नहीं होगा और प्रशासनिक नियमों के तहत आवंटित पट्टे को तत्काल निरस्त कराया जाएगा। उन्होंने आंदोलन समाप्त करने की अपील भी की।
हालांकि, किसान प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि जब तक एसडीएम राजीव निगम की ओर से खनन पट्टा निरस्त किए जाने का लिखित आदेश नहीं मिल जाता, तब तक दिन-रात धरना जारी रहेगा।
Trending Videos
बताया कि जौरहा नाले में खनन विभाग ने कुछ माह पहले एक ठेकेदार को खनन पट्टा जारी किया था। इसके बाद से ही क्षेत्र के किसान और सिख संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। मंगलवार को बेलरायां चीनी मिल के पूर्व उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह भी किसानों के साथ धरने पर बैठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की ओर से पट्टा निरस्त किए जाने को लेकर कोई ठोस कदम न उठता देख सोमवार देर शाम किसान और सिख संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया।
विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अब किसी भी प्रकार का खनन नहीं होगा और प्रशासनिक नियमों के तहत आवंटित पट्टे को तत्काल निरस्त कराया जाएगा। उन्होंने आंदोलन समाप्त करने की अपील भी की।
हालांकि, किसान प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि जब तक एसडीएम राजीव निगम की ओर से खनन पट्टा निरस्त किए जाने का लिखित आदेश नहीं मिल जाता, तब तक दिन-रात धरना जारी रहेगा।