{"_id":"25-27797","slug":"Lalitpur-27797-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"अज्ञात बीमारी से दस बकरियों की मौत ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अज्ञात बीमारी से दस बकरियों की मौत
Lalitpur
Updated Fri, 14 Dec 2012 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तालबेहट (ललितपुर)। विकास खंड तालबेहट के ग्राम म्याव में अज्ञात बीमारी के चलते दस बकरियां मर गईं। पीड़ित पशु पालकों ने उपजिलाधिकारी रामचन्द्र सरोज को एक प्रार्थना पत्र देकर आर्थ्क सहायता दिलाने की मांग की है।
ग्राम म्याव निवासी चैनू, कन्नू और रैनका पाल ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि उनकी बकरियों का गुरुवार को सुबह पेट फूला हुआ दिखा और जब तक वह इनका इलाज कराने की व्यवस्था करते तब तक उनकी दस बकरियों की मौत हो गई।
Trending Videos
ग्राम म्याव निवासी चैनू, कन्नू और रैनका पाल ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि उनकी बकरियों का गुरुवार को सुबह पेट फूला हुआ दिखा और जब तक वह इनका इलाज कराने की व्यवस्था करते तब तक उनकी दस बकरियों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन