{"_id":"5ffde93a8ebc3e30960c4d72","slug":"civil-aviation-preparing-to-fly-lalitpur-news-jhs185913267","type":"story","status":"publish","title_hn":"हवाई सफर को शासन की अनुमति का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हवाई सफर को शासन की अनुमति का इंतजार
विज्ञापन

हवाई पट्टी
- फोटो : LALITPUR
विज्ञापन
ललितपुर। शहरवासियों को जल्द ही हवाई यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने शासन को जमीन उपलब्ध करा दी है। अब शासन की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। अनुमति मिलते ही हवाई अड्डा का काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।
हवाई अड्डा बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 90 एकड़ जमीन शासन को उपलब्ध करा दी है। हवाई अड्डा बन जाने से जिले के विकास को पंख लग जाएंगे। लोग कम समय में व्यावसायिक यात्राओं का लाभ उठा सकेंगे। इसे लेकर व्यापारी वर्ग में उत्साह है। शहर में डेढ़ सौ साल पुराना रन-वे पहले से मौजूद है। रन- वे की दशा भी ठीक है। इसे मामूली मरम्मत की जरूरत है। विभागीय टीम अक्तूबर में सर्वे कर चुकी है। जमीन के तारों ओर तार फेंसिंग हो चुकी है। अब भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलने का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो एक पखवाड़े में स्वीकृति मिल जाएगी। लेकिन, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।
अक्तूबर 2020 के प्रथम सप्ताह में जबसे शासन स्तर पर कार्रवाई और प्रशासन द्वारा सर्वे हुआ था, तब से ललितपुर के निवासियों में हवाई यात्रा को लेकर उम्मीद जगी है। शासन से स्वीकृति का इंतजार है। - प्रदीप जैन
प्रशासनिक कवायद शुरू हुई तो उम्मीद जागी है कि ललितपुरवासी भी हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे। जिला स्तर पर इसकी सार्थक पहल की गई है। अब जल्द उड़ान का इंतजार है। - अभिषेक अनौरा
शासन द्वारा मांगी गई जानकारी समेत जमीन की उपलब्धता का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
- के के सिंह, उपजिलाधिकारी सदर

Trending Videos
हवाई अड्डा बनाने के लिए जिला प्रशासन ने 90 एकड़ जमीन शासन को उपलब्ध करा दी है। हवाई अड्डा बन जाने से जिले के विकास को पंख लग जाएंगे। लोग कम समय में व्यावसायिक यात्राओं का लाभ उठा सकेंगे। इसे लेकर व्यापारी वर्ग में उत्साह है। शहर में डेढ़ सौ साल पुराना रन-वे पहले से मौजूद है। रन- वे की दशा भी ठीक है। इसे मामूली मरम्मत की जरूरत है। विभागीय टीम अक्तूबर में सर्वे कर चुकी है। जमीन के तारों ओर तार फेंसिंग हो चुकी है। अब भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलने का इंतजार है। सूत्रों की मानें तो एक पखवाड़े में स्वीकृति मिल जाएगी। लेकिन, प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्तूबर 2020 के प्रथम सप्ताह में जबसे शासन स्तर पर कार्रवाई और प्रशासन द्वारा सर्वे हुआ था, तब से ललितपुर के निवासियों में हवाई यात्रा को लेकर उम्मीद जगी है। शासन से स्वीकृति का इंतजार है। - प्रदीप जैन
प्रशासनिक कवायद शुरू हुई तो उम्मीद जागी है कि ललितपुरवासी भी हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे। जिला स्तर पर इसकी सार्थक पहल की गई है। अब जल्द उड़ान का इंतजार है। - अभिषेक अनौरा
शासन द्वारा मांगी गई जानकारी समेत जमीन की उपलब्धता का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। प्रस्ताव पर मुहर लगते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
- के के सिंह, उपजिलाधिकारी सदर
हवाई पट्टी- फोटो : LALITPUR