{"_id":"681bb1881ffd61333a0c006a","slug":"facilities-are-not-available-at-health-and-wellness-center-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-134691-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नहीं मिल पा रहीं सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नहीं मिल पा रहीं सुविधाएं
विज्ञापन


Trending Videos
देर से आते चिकित्सक, बैरंग लौट रहे मरीज, परिसर में फैली रहती गंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। ऐसा ही हाल ब्लॉक जखौरा अंतर्गत ग्राम जेरोंन में देखने को मिला। यहां पर संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुबह साढ़े दस बजे तक ताला लटका रहा। ऐसे में आने वाले मरीज बैरंग लौट गए।
शासन ने भले की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले हैं। इनमें 14 प्रकार की सामान्य जांच व प्राथमिक उपचार की सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई हैं। सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में इन्हें खोले जाने का समय सुबह नौ बजे से खोले जाने का प्रावधान किया गया है।
लेकिन, जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कारण समय पर केंद्र नहीं खोले जा रहे हैं। ऐसा हाल ब्लॉक जखौरा अंतर्गत ग्राम जीरोंन स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बना हुआ है। बुधवार को सुबह दस बजे तक ताला लटका नजर आया। जिसे देखकर मरीज लौट गए। यही नहीं सफाई के अभाव में केंद्र परिसर में गंदगी पड़ी हुई है। हालांकि सुबह साढ़े दस बजे सीएचओ के आने पर केंद्र को खोला गया। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
वर्जन
जीरोंन स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बंद होने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। ग्रामीण क्षेत्र में अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। ऐसा ही हाल ब्लॉक जखौरा अंतर्गत ग्राम जेरोंन में देखने को मिला। यहां पर संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुबह साढ़े दस बजे तक ताला लटका रहा। ऐसे में आने वाले मरीज बैरंग लौट गए।
शासन ने भले की ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले हैं। इनमें 14 प्रकार की सामान्य जांच व प्राथमिक उपचार की सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की गई हैं। सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में इन्हें खोले जाने का समय सुबह नौ बजे से खोले जाने का प्रावधान किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन, जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कारण समय पर केंद्र नहीं खोले जा रहे हैं। ऐसा हाल ब्लॉक जखौरा अंतर्गत ग्राम जीरोंन स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का बना हुआ है। बुधवार को सुबह दस बजे तक ताला लटका नजर आया। जिसे देखकर मरीज लौट गए। यही नहीं सफाई के अभाव में केंद्र परिसर में गंदगी पड़ी हुई है। हालांकि सुबह साढ़े दस बजे सीएचओ के आने पर केंद्र को खोला गया। ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
वर्जन
जीरोंन स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बंद होने की सूचना मिली है। इसकी जानकारी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. इम्तियाज अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी