{"_id":"681cfec0201708160e0cbabc","slug":"the-license-of-the-commission-agent-was-suspended-due-to-short-weighing-of-batra-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-134754-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बटरा की घटतौली में आढ़तिया का लाइसेंस निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बटरा की घटतौली में आढ़तिया का लाइसेंस निलंबित
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गल्ला मंडी में 14 दिन पहले मध्य प्रदेश के किसान के बटरा की घटतौली के मामले में मंडी प्रशासन ने आढ़तिया का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। किसान की शिकायत पर मंडी समिति के अधिकारियों ने मौके पर जांच की तो निर्धारित तौल के सापेक्ष पांच बोरियों में ज्यादा बटरा पाया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर किसान से धोखाधड़ी की जा रही थी।
मध्य प्रदेश के जिला सागर की तहसील खुरई अंतर्गत ग्राम टोड़ाकाछी निवासी किसान संग्राम 25 अप्रैल की रात अपना 60 क्विंटल बटरा लेकर ललितपुर की गल्ला मंडी में गया था। वह आढ़तिया यादवेंद्र विवेक की फर्म पर पहुंचा। आढ़तिया ने किसान का बटरा 3200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदकर रख लिया। रात में तौल की गई। साठ किलो 400 ग्राम की बोरियां तौली जा रही थीं। इसी बीच वहां से किसान के हटते ही आढ़तिया ने उन बोरियों में 65 किलो 600 ग्राम तक तौल शुरू कर दी। जब किसान ने यह देखा तो उसने आपत्ति जताई। यह बात अन्य गल्ला व्यापारियों तक पहुंचने पर वहां हंगामा हो गया। मंडी सचिव भी मौके पर पहुंचे। मंडी सचिव ने बोरियों की फिर से तौल कराई तो पांच बोरियों में ज्यादा बटरा पाया गया। इसकी जानकारी सभापति एडीएम अंकुर श्रीवास्तव को भी दी गई। मंडी समिति ने उक्त मामले में आढ़तिया से स्पष्टीकरण भी मांगा, लेकिन उसके जवाब से मंडी समिति के सभापति और मंडी सचिव भी संतुष्ट नहीं हुए और अब उक्त फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -
गल्ला मंडी में आढ़तिया द्वारा गेहूं की घटतौली करने का मामला सामने आया था, जिसमें पांच बोरियाें में किसान का पांच किलो गेहूं ज्यादा पाया गया था, जो किसान के साथ घटतौली की जा रही थी। आढ़तिया की फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
-सतेंद्र कुमार, मंडी सचिव, नवीन गल्ला मंडी।
विज्ञापन
Trending Videos
ललितपुर। गल्ला मंडी में 14 दिन पहले मध्य प्रदेश के किसान के बटरा की घटतौली के मामले में मंडी प्रशासन ने आढ़तिया का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। किसान की शिकायत पर मंडी समिति के अधिकारियों ने मौके पर जांच की तो निर्धारित तौल के सापेक्ष पांच बोरियों में ज्यादा बटरा पाया गया। अंधेरे का लाभ उठाकर किसान से धोखाधड़ी की जा रही थी।
मध्य प्रदेश के जिला सागर की तहसील खुरई अंतर्गत ग्राम टोड़ाकाछी निवासी किसान संग्राम 25 अप्रैल की रात अपना 60 क्विंटल बटरा लेकर ललितपुर की गल्ला मंडी में गया था। वह आढ़तिया यादवेंद्र विवेक की फर्म पर पहुंचा। आढ़तिया ने किसान का बटरा 3200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदकर रख लिया। रात में तौल की गई। साठ किलो 400 ग्राम की बोरियां तौली जा रही थीं। इसी बीच वहां से किसान के हटते ही आढ़तिया ने उन बोरियों में 65 किलो 600 ग्राम तक तौल शुरू कर दी। जब किसान ने यह देखा तो उसने आपत्ति जताई। यह बात अन्य गल्ला व्यापारियों तक पहुंचने पर वहां हंगामा हो गया। मंडी सचिव भी मौके पर पहुंचे। मंडी सचिव ने बोरियों की फिर से तौल कराई तो पांच बोरियों में ज्यादा बटरा पाया गया। इसकी जानकारी सभापति एडीएम अंकुर श्रीवास्तव को भी दी गई। मंडी समिति ने उक्त मामले में आढ़तिया से स्पष्टीकरण भी मांगा, लेकिन उसके जवाब से मंडी समिति के सभापति और मंडी सचिव भी संतुष्ट नहीं हुए और अब उक्त फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गल्ला मंडी में आढ़तिया द्वारा गेहूं की घटतौली करने का मामला सामने आया था, जिसमें पांच बोरियाें में किसान का पांच किलो गेहूं ज्यादा पाया गया था, जो किसान के साथ घटतौली की जा रही थी। आढ़तिया की फर्म का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
-सतेंद्र कुमार, मंडी सचिव, नवीन गल्ला मंडी।