{"_id":"681cfe5c66b2223ae909eb81","slug":"occupation-removed-from-pasture-in-sironkalan-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1009-134761-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सीरोनकलां में चरागाह से हटवाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सीरोनकलां में चरागाह से हटवाया कब्जा
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सीरोनकलां में चरागाह को कब्जामुक्त कराते हुए वहां मियावाकी पद्धति से पौधरोपण व फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। यहां 60 एकड़ भूमि पर कब्जा था, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने इसे कब्जे से मुक्त कराया। इसके अलावा मनरेगा से गनगौरा से निकलने वाले शहजाद नदी के सहायक नाले के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विकास खंड जखौरा के ग्राम पंचायत सीरोनकलां का भ्रमण किया। राजस्व ग्राम सेवर में चरागाह की भूमि पर कब्जा पाया, उन्होंने 30 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया। शेष 30 एकड़ भूमि चिह्नित की जा रही है। ग्राम पंचायत सिलगन में मनरेगा से चल रहे बिजौरिया नाले का गहरीकरण का निरीक्षण किया। बताया गया कि यह नाला ग्राम पंचायत गनगौरा से निकलकर ग्राम पंचायत महर्रा के अमरपुर मंडी से होता हुआ शहजाद नदी में मिल जाता है। इसकी लंबाई लगभग 9 किमी है। जिलाधिकारी ने नाले को और गहरा करते हुए इसके बीच-बीच में पिट्स बनाने के निर्देश दिए, ताकि गर्मी में पानी भरा रहे। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम-रोजगार रमेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी जखौरा सौरभ वर्नवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश वर्मा, ग्राम सचिव हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
सिलगन में पार्क बनाने के निर्देश
ग्राम पंचायत सिलगन में सड़क किनारे पुलिया के पास सरकारी भूमि पर अज्ञात लोगों का कब्जा पाया गया। जिलाधिकारी ने इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। यहां पंचायत की आय बढ़ाने के लिए दुकान निर्माण व बाकी भूमि पर मनरेगा से पार्क बनाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
ललितपुर। सीरोनकलां में चरागाह को कब्जामुक्त कराते हुए वहां मियावाकी पद्धति से पौधरोपण व फलदार पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। यहां 60 एकड़ भूमि पर कब्जा था, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने इसे कब्जे से मुक्त कराया। इसके अलावा मनरेगा से गनगौरा से निकलने वाले शहजाद नदी के सहायक नाले के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विकास खंड जखौरा के ग्राम पंचायत सीरोनकलां का भ्रमण किया। राजस्व ग्राम सेवर में चरागाह की भूमि पर कब्जा पाया, उन्होंने 30 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया। शेष 30 एकड़ भूमि चिह्नित की जा रही है। ग्राम पंचायत सिलगन में मनरेगा से चल रहे बिजौरिया नाले का गहरीकरण का निरीक्षण किया। बताया गया कि यह नाला ग्राम पंचायत गनगौरा से निकलकर ग्राम पंचायत महर्रा के अमरपुर मंडी से होता हुआ शहजाद नदी में मिल जाता है। इसकी लंबाई लगभग 9 किमी है। जिलाधिकारी ने नाले को और गहरा करते हुए इसके बीच-बीच में पिट्स बनाने के निर्देश दिए, ताकि गर्मी में पानी भरा रहे। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम-रोजगार रमेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी जखौरा सौरभ वर्नवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश वर्मा, ग्राम सचिव हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिलगन में पार्क बनाने के निर्देश
ग्राम पंचायत सिलगन में सड़क किनारे पुलिया के पास सरकारी भूमि पर अज्ञात लोगों का कब्जा पाया गया। जिलाधिकारी ने इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए। यहां पंचायत की आय बढ़ाने के लिए दुकान निर्माण व बाकी भूमि पर मनरेगा से पार्क बनाने के निर्देश दिए।