{"_id":"68add9953db3a3598e062f0c","slug":"lalitpur-two-youths-from-the-village-had-committed-theft-in-jain-temple-2025-08-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: गांव के ही दो युवकों ने की थी जैन मंदिर में चोरी, बारह घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: गांव के ही दो युवकों ने की थी जैन मंदिर में चोरी, बारह घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 26 Aug 2025 09:28 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदिर में चोरी की वारदात गांव के ही दो युवकों ने की थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चुराई गई मूर्तियां, कलश, छत्र और गुल्लक की नकदी बरामद की।

चोरी के आरोपी के साथ पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
ग्राम चिकलौआ में स्थित प्राचीन जैन मंदिर में चोरी करने की घटना का खुलासा थाना बार पुलिस ने बारह घंटे के अंदर ही कर दिया। मंदिर में चोरी की वारदात गांव के ही दो युवकों ने की थी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चुराई गई मूर्तियां, कलश, छत्र और गुल्लक की नकदी बरामद की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
थाना बार अंतर्गत ग्राम चिकलौआ में स्थित प्राचीन पार्श्वनाथ पार्श्वनाथ स्वामी मूलनायक का मंदिर है। यहां की मूर्तियां काफी पुरानी और प्राचीन हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंदिर के पुजारी लाल चंद जैन निवासी ग्राम चिकलौआ मंदिर में प्रतिदिन की भांति अभिषेक व पूजन करने को पहुंचे तो उन्हें यहां मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे मिले।

Trending Videos
थाना बार अंतर्गत ग्राम चिकलौआ में स्थित प्राचीन पार्श्वनाथ पार्श्वनाथ स्वामी मूलनायक का मंदिर है। यहां की मूर्तियां काफी पुरानी और प्राचीन हैं। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंदिर के पुजारी लाल चंद जैन निवासी ग्राम चिकलौआ मंदिर में प्रतिदिन की भांति अभिषेक व पूजन करने को पहुंचे तो उन्हें यहां मंदिर के दरवाजे के ताले टूटे मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

जैन मंदिर
- फोटो : संवाद
अंदर जाकर देखा तो वेदी पर विराजमान अष्टधातु की सात मूर्तियां, गुल्लक और चांदी का कलश, छत्र सहित चार जर्मन सिल्वर के मुकुट और अन्य सामग्री गायब थी। मंदिर में चोरी होने की सूचना होने पर मौके पर भारी संख्या में जैन समाज और गांव के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर थानाध्यक्ष बार अजमेर सिंह भदौरिया सहित पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया।

मंदिर के अंदर विराजे भगवान
- फोटो : संवाद
एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने चोरी का खुलासा करने के लिए के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की थी। टीमों को जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने अभिचन्द्र उर्फ छोटे राजा और रावसाहब निवासी ग्राम चिकलौआ को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी की गई सात मूर्तियां, चार मुकुट, चार छत्र, एक कलश, एक सिक्का और 4360 रुपये नकद बरामद किए। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुट गई है।