{"_id":"691eedec9bc18142c902c4f3","slug":"lalitpur-ward-condition-streets-in-bad-shape-kanshi-ram-park-in-a-dilapidated-condition-2025-11-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: नगर पालिका के वार्ड का हाल...गलियां खस्ताहाल, कांशीराम पार्क भी अनदेखी के चलते बदहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: नगर पालिका के वार्ड का हाल...गलियां खस्ताहाल, कांशीराम पार्क भी अनदेखी के चलते बदहाल
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 20 Nov 2025 04:15 PM IST
सार
बसंत बिहार कॉलोनी में मकान भले ही आलीशान बने हुए हों लेकिन कच्ची गलियां भवनों की साख बिगाड़ रही हैं। यहां कई गलियों में सड़क नहीं बनी है। घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में भर जा रहा है।
विज्ञापन
खस्ताहाल सड़क और किनारे पड़ी गंदगी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नगर पालिका के वार्ड सात बड़ापुरा के बसंत बिहार कॉलोनी में कच्ची गलियां परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इससे नालियों का पानी गलियों में भर जाता है। वहीं, कांशीराम पार्क भी अनदेखी के चलते बदहाल बना हुआ है। इसकी दीवार तक गिर गई है।
बसंत बिहार कॉलोनी में मकान भले ही आलीशान बने हुए हों लेकिन कच्ची गलियां भवनों की साख बिगाड़ रही हैं। यहां कई गलियों में सड़क नहीं बनी है। घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में भर जा रहा है। इससे आवागमन में समस्या बनी हुई है। वहीं, मोहल्ले में खाली प्लाटों में कचरा पड़ा हुआ है। खाली मैदान में दूषित पानी जमा हो रहा है। कचरे से दुर्गंध उठ रही है।
स्ट्रीट लाइटों का अभाव
वार्ड में खंभा न होने से बिजली का संकट बना हुआ है। कई लोग अधिक दूरी से कनेक्शन लिए हुए हैं। बसंत बिहार कॉलोनी में कई गलियों में खंभे हैं लेकिन स्ट्रीट लाइटें न लग पाने से रात में अंधेरा पसरा रहता है।
Trending Videos
बसंत बिहार कॉलोनी में मकान भले ही आलीशान बने हुए हों लेकिन कच्ची गलियां भवनों की साख बिगाड़ रही हैं। यहां कई गलियों में सड़क नहीं बनी है। घरों से निकलने वाला पानी रास्ते में भर जा रहा है। इससे आवागमन में समस्या बनी हुई है। वहीं, मोहल्ले में खाली प्लाटों में कचरा पड़ा हुआ है। खाली मैदान में दूषित पानी जमा हो रहा है। कचरे से दुर्गंध उठ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्ट्रीट लाइटों का अभाव
वार्ड में खंभा न होने से बिजली का संकट बना हुआ है। कई लोग अधिक दूरी से कनेक्शन लिए हुए हैं। बसंत बिहार कॉलोनी में कई गलियों में खंभे हैं लेकिन स्ट्रीट लाइटें न लग पाने से रात में अंधेरा पसरा रहता है।
वार्ड में बदहाल नाली
- फोटो : संवाद
तीन मोहल्ले में दूर नहीं हो सकी पानी की समस्या
बड़ापुरा के मोहल्ला बजरिया, बड़ापुरा, वंशीपुरा समेत कई क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। यहां गर्मी ही नहीं, सर्दी में भी पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में लोगों को हैंडपंप से पानी जुटाना पड़ता है। इससे अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि वर्तमान में अमृत योजना 0.2 के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे जल संकट दूर होने की उम्मीद है।
इनका यह है कहना
वार्ड के मोहल्ला बसंत बिहार कॉलोनी में सड़कें डाली जाएं। इससे आवागमन सुगम होगा। - रामकोटी तिवारी
बजरिया, बड़ापुरा और वंशीपुरा में पानी की समस्या बनी हुई है। इसका निराकरण किया जाए। - गोलू चौबे
वार्ड में तीन-चार गलियों में सड़क की समस्या है। 30 स्ट्रीट लाइटों की कमी है। पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा के मकान से आगे वाली गली व रामनगर तिराहे से पुल तक दो सड़कें स्वीकृत हैं। इनका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। - जितेंद्र राठौर, सभासद
बड़ापुरा के मोहल्ला बजरिया, बड़ापुरा, वंशीपुरा समेत कई क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है। यहां गर्मी ही नहीं, सर्दी में भी पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में लोगों को हैंडपंप से पानी जुटाना पड़ता है। इससे अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि वर्तमान में अमृत योजना 0.2 के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे जल संकट दूर होने की उम्मीद है।
इनका यह है कहना
वार्ड के मोहल्ला बसंत बिहार कॉलोनी में सड़कें डाली जाएं। इससे आवागमन सुगम होगा। - रामकोटी तिवारी
बजरिया, बड़ापुरा और वंशीपुरा में पानी की समस्या बनी हुई है। इसका निराकरण किया जाए। - गोलू चौबे
वार्ड में तीन-चार गलियों में सड़क की समस्या है। 30 स्ट्रीट लाइटों की कमी है। पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा के मकान से आगे वाली गली व रामनगर तिराहे से पुल तक दो सड़कें स्वीकृत हैं। इनका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। - जितेंद्र राठौर, सभासद