{"_id":"691c2ccab0bb006f500bbf24","slug":"lalitpur-farmer-hanged-himself-from-a-tree-in-his-field-suffering-from-financial-hardship-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur: किसान ने खेत पर पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, परिजन बोले- आर्थिक तंगी से था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur: किसान ने खेत पर पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, परिजन बोले- आर्थिक तंगी से था परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, ललितपुर
Published by: दीपक महाजन
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:53 PM IST
सार
परिजनों के अनुसार बबलू आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसकी फसल भी बर्बाद हो गई थी। जिस वजह से उसके ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा था। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया है।
विज्ञापन
मृतक बबलू कुशवाहा, फाइल फोटो
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना बिरधा कोतवाली इलाके के कस्बा में डूडा कुइयां मोहल्ला निवासी 44 वर्षीय बबलू कुशवाहा ने अपने घर से कुछ दूरी पर खेत में खड़े महुआ के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया गया कि वह कर्ज से परेशान था।
रात में पहुंचा खेत पर और लगा ली फांसी
मृतक के छोटे भाई कालूराम कुशवाहा ने बताया कि बबलू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके नाम पर एक एकड़ जमीन है। जिस पर उसकी उड़द की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी। पहले से कर्ज का बोझ था जो लगातार बढ़ रहा था। परिजनों के अनुसार बबलू ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर रात्रि के समय खेत पर खड़े महुआ के पेड़ पर रस्सी से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी।
सुबह पता चला परिजनों को
सुबह करीब आठ बजे परिजनों की यह खबर लगी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की तीन लड़की और सबसे छोटा एक पुत्र है। बड़ी लड़की की शादी दो साल पहले हो चुकी है। वह अपनी दूसरे नंबर की बेटी की शादी के लिए घर भी तलाश रहा था।
Trending Videos
रात में पहुंचा खेत पर और लगा ली फांसी
मृतक के छोटे भाई कालूराम कुशवाहा ने बताया कि बबलू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसके नाम पर एक एकड़ जमीन है। जिस पर उसकी उड़द की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी। पहले से कर्ज का बोझ था जो लगातार बढ़ रहा था। परिजनों के अनुसार बबलू ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर रात्रि के समय खेत पर खड़े महुआ के पेड़ पर रस्सी से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह पता चला परिजनों को
सुबह करीब आठ बजे परिजनों की यह खबर लगी तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक की तीन लड़की और सबसे छोटा एक पुत्र है। बड़ी लड़की की शादी दो साल पहले हो चुकी है। वह अपनी दूसरे नंबर की बेटी की शादी के लिए घर भी तलाश रहा था।