सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Operation Sindoor begins, terrorists should be completely destroyed

Lalitpur News: ऑपरेशन सिंदूर से शुरुआत, आतंकियों का हो समूल नाश

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 12:12 AM IST
विज्ञापन
Operation Sindoor begins, terrorists should be completely destroyed
loader
Trending Videos
इमर उजाला ब्यूरो
Trending Videos

ललितपुर। पहलगाम के आतंकियों के खात्मे की शुरुआत भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से की है, जिस पर हर भारतीय गर्व कर रहा है। बृहस्पतिवार को हरेक व्यक्ति की जुबान पर भारतीय सेना के अदम्य साहस की चर्चा सुनने को मिली। राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों, कवियों और धर्म गुरुओं से बात की गई तो सभी ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। कहा कि आतंकवादियों को संरक्षण देने वालों को अब सही जवाब मिला है।
------
फोटो-54
भूल गए कि युद्ध भूमि में कीमत बड़ी चुकाई थी, पैंसठ और इकहत्तर में हमने ही धूल चटाई थी। भारत की सेना ने आतंकी अड्डे सब फूंके थे, नब्बे हजार पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेके थे। इतिहास गवाही देता है न हारे थे न हारेंगे। धर्म पूछकर मारा है, हम धर्म बताकर मारेंगे।-पंकज पंडित, कवि।
विज्ञापन
विज्ञापन

फोटो-29
असल गुस्सा कहां बरसा अभी बस सूद बरसा है, कयामत का ये बादल तो बड़ा महदूद (सीमित) बरसा है। यहां तुमने उजाड़ा था जिसे बहनों की मांगों से, वही सिंदूर ही बनकर वहां बारूद बरसा है।-
-पंकज अंगार, कवि।
--------------
फोटो-28
प्रधानमंत्री मोदी ने अमर कर दी है सन 2025 में माह सात मई की तारीख, इस दिन मिसाइल स्ट्राइक अटैक सिंदूर ऑपरेशन के तहत, नापाक पाकिस्तान को एक बार फिर से दे दी है भयंकर मात।- रमेश पाठक, कवि।
---------------
फोटो-31
दिलों की बात क्या अपनी जां जो हार सकते हैं, वतन की राह में दुश्मन को चुनकर मार सकते हैं। हमारे देश की मिट्टी से हमको प्यार है इतना, हम इसके वास्ते अपने सरों को वार सकते हैं।-मंजू कटारे, कवयित्री।
-------------
राजनीतिक दलों ने सेना की कार्रवाई को सराहा, कहा जयहिंद
फोटो-39
भारतीय सेना ने जो आतंकियाें का सफाया किया है, उस पर बहुत गर्व है। आतंकियों का समूल नाश होना चाहिए। उन्होंने घर में घुसकर मारा था, अब भारतीय सेना सारे आतंकियों को नष्ट कर दे, जयहिंद।-हरिश्चंद्र रावत, जिलाध्यक्ष, भाजपा।
----------------
फोटो-40
ऑपरेशन सिंदूर का कांग्रेस पार्टी स्वागत करती है। आतंकियों ने हमारी बहन बेटियों के सुहाग मिटाए हैं, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों की दुकान चलाने वालों को जड़ से नष्ट करना चाहिए। पार्टी सरकार के साथ है, पहले देश बाद में पार्टी।-दयाराम रजक, जिलाध्यक्ष कांग्रेस।
------------
फोटो-41
भारतीय सेना की आतंकियाें के खिलाफ कार्रवाई गौरवान्वित करने वाली है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। इन परिस्थितियों में पूरा देश हमारी भारतीय सेना के साथ है।-अमन संतोष, जिलाध्यक्ष, बसपा।
----------------
फोटो-42
नोट- सपा जिलाध्यक्ष का वर्जन बाद में भेजा जाएगा।
00000000000
फोटो-55
पहलगाम के आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है, खुले शब्दों में हर्ष व्यक्त करता हूं। सीमा पार से जो गोलाबारी की जा रही है, भारत सरकार उसका कड़ाई से जवाब दे, ताकि दुश्मनों के हौसले पस्त पड़ जाएं।-हरविंदर सिंह सलूजा, प्रबंधक रामलीला हनुमान जयंती समिति।
---------
फोटो-30
भारत पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना ने जो जवाबी कार्रवाई की है, वो सराहनीय है। भारत सरकार ने जो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, उससे हम सभी भारतीयों को गर्व महसूस हो रहा है।-हाफिज अब्दुल मुवीन, शहर पेश इमाम।
0000000
वो दहशतगर्द है, उनका कोई मजहब नहीं होता
ललितपुर। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था गुलिस्तान ए अदब के तत्वावधान में शायर असर ललितपुरी की अध्यक्षा में विचार गोष्ठी बृहस्पतिवार को हुई। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना के जांबाज जवानों द्वारा पाकिस्तान आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने कर्नल सूफिया कुरैशी की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर साहित्यकार, शायर, कवि अपना कलम रखकर हाथों में बंदूक उठाकर देश की रक्षा के लिए जाने को तैयार रहेगा। असर ललितपुरी ने आतंक के खिलाफ शेर पढ़ा‘ ये दहशत गर्द हैं इनका कोई मजहब नहीं होता...। इस मौके पर मोहम्मद इमरान, सलीम खान, वसीम अख्तर खान, शानउल्ला खान, हयात उल्ला, सोवरन सिंह, मोहनिस अख्तर खान, रवि कुमार, चाहत ललितपुरी, अनिल, शरीफ आदि मौजूद रहे।
000000
शिक्षकों ने बांटी मिठाइयां
फोटो-53
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर श्रीवर्णी जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्रों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाईं।
श्रीवर्णी जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य अजब सिंह ने कहा कि पहलगाम की घटना का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर का पूरा विद्यालय परिवार समर्थन करता है। सेना ने नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला कर उसे नेस्तनाबूत कर दिया है। 70 से अधिक आतंकी मारे गए, जिनमें अमेरिका द्वारा घोषित आतंकी अब्दुल रऊफ, मौलाना मसूद अहजर व परिवार के आतंकी भाई भी शामिल थे। इसके साथ ही छात्रों को भी युद्ध जैसी विषम परिस्थिति में किसी भी घटना से तैयार रहने को कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed