सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Operation Sindoor: GRP, RPF conducted mock drill at railway station, briefed police force

ऑपरेशन सिंदूर : जीआरपी, आरपीएफ ने किया रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल, पुलिस बल को किया ब्रीफ

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
Operation Sindoor: GRP, RPF conducted mock drill at railway station, briefed police force
loader
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

ललितपुर। बुधवार को जीआरपी और आरपीएफ ने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर करीब 12 बजे मॉकडि्रल किया। सभी प्लेटफार्म पर पैदल मार्च निकाला और संदिग्ध सामानों की चेकिंग करते हुए लोगों से पूछताछ भी की। इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ थानाध्यक्ष ने पुलिस जवानों को ब्रीफ किया गया। जवानों ने तीनों प्लेटफार्म पर पैदल मार्च निकाला, ताकि यात्रियों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। इस दौरान प्लेटफार्म पर संदिग्ध सामानों की तलाशी भी ली गई और यात्रियों से पूछताछ भी की गई, उनके आधार कार्ड या अन्य आई कार्ड देखे गए, ताकि सुरक्षा पुख्ता बनी रहे। वेटिंग रूम में भी जाकर वहां बैठे यात्रियों से पूछताछ की। इसके बाद प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचकर आरपीएफ थानाध्यक्ष अर्जुन यादव ने जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को ब्रीफ किया और भारत की कार्रवाई के बाद हर प्रकार से नागरिकों की सुरक्षा को अलर्ट रहने कहा गया। जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने रेलवे स्टेशन पर नागरिकों को भी बुलाकर देश की परिस्थितियों से अवगत कराया और कहा कि यदि पाकिस्तान की ओर से कोई भी हमला होता है तो खतरे का सायरन बजने पर सुरक्षा के प्रति अलर्ट रहें। ब्लैक आउट की स्थिति में खुद की सजग रहें। पुलिस जवान हर समय उनकी सुरक्षा को तत्पर हैं और उनके पास पर्याप्त पुलिस बल है। अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई सूृचना आती है तो उसकी पुष्टि विभिन्न माध्यमों से कर लें।
0000000
डीएम ने जनपद में ब्लैक आउट सूचना को बताया भ्रामक
ललितपुर। सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के नाम से सात मई की रात्रि को ब्लैकआउट की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई, जबकि गृह मंत्रालय की जारी सूची में जनपद का नाम नहीं था। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने इस सूचना को गलत व भ्रामक बताकर सिरे से खारिज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

शासन ने ब्लैक आउट के लिए कुछ खास जनपदों की सूची जारी की है, जिसमें ललितपुर का नाम नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया में एक पोस्ट बुधवार को दिनभर वायरल हुई, जिसमें लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही। बताते चलें कि अन्य जनपदों में जहां पर ब्लैक आउट जारी होना है, वहां पर यह प्रेसनोट जारी किया था। इस प्रेसनोट में जो हिदायतें थी, उन्हें पढ़कर लोगों को असमंजस की स्थिति बनी रही। जिलाधिकारी ने जनपद में ब्लैक आउट की सूचना को पूरी तरह से भ्रामक बताते हुए, सिरे से इस सूचना को खारिज किया है। उन्होंने जनता से अपील की है, कि वह इस प्रकार की सूचनाओं पर ध्यान न दें। जनपद में स्थिति सामान्य रहेगी, यहां पर किसी प्रकार अलर्ट शासन ने जारी नहीं किया है। संवाद
0000000
युवाओं ने जुलूस निकाल जताई खुशी
तालबेहट। भारतीय सेना ने मंगलवार की रात पाकिस्तान द्वारा संचालित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। सुबह जब लोगों को टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई तो घर गुमटी, होटल और सार्वजनिक स्थलों पर पूरे दिन यही चर्चा होती रही। नगर में पूरे दिन युवाओं की टोलियों ने आतिशबाजी करके एवं जुलूस निकाल कर भारत माता जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया। संवाद
000000
पुलिस प्रशासन ने मॉकड्रिल कर बताया आपात से निपटने का उपाय
फोटो-41
महरौनी। कोतवाली परिसर में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी साक्षी साहू ने संयुक्त रूप से युद्ध जैसे हालतों में मॉ़कड्रिल का महत्व समझाया l उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल का मतलब है हमे युद्ध जैसे हालातों में प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करना होता है, युद्ध जैसे हालात में ब्लैकआउट आदि जैसे नियमों को हमारे क्षेत्र एवं नगर के लोगो को कैसे पालन करना होता है आदि को विस्तार से समझाया। साथ ही ऐसे हालातों में आमजन मानस क्या करें और क्या क्या न करें आदि नियमों से भी अवगत कराया l प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी अफवाह को शेयर न करे, बिना सत्यता के किसी भी पोस्ट को न माने, प्रशासन की साइट से जारी किए गए संदेशों का पालन करें और परिवार को सुरक्षित रखे। दवा, खाने-पीने का पर्याप्त सामान एवं बुजुर्ग व दिव्यांग परिजनों का विशेष ध्यान रखे, आदि नियमों को विस्तार से अवगत कराया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, दीपक तिवारी, मुहम्मद हारून, रहबर अली, सभासद जाकिर अली, मुकेश श्रीवास्तव, रवि अहिरवार, रामकिंकन शुक्ला, हमीद खान राइन, बरकत राइन, सलमान खान मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed