{"_id":"681bb14b5a3c772ae60db0b7","slug":"the-water-institutes-motor-could-not-run-for-even-a-week-supply-was-partial-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-134693-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: एक सप्ताह भी नहीं चल सकी जल संस्थान की मोटर, आंशिक हुई आपूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: एक सप्ताह भी नहीं चल सकी जल संस्थान की मोटर, आंशिक हुई आपूर्ति
विज्ञापन


Trending Videos
टैंकर का करना पड़ा इंतजार तो कई लोग हैंडपंप से पानी जुटाने को हुए मजबूर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। बीते दिनों पुरानी मोटर खराब होने से पानी की आपूर्ति गड़बड़ा गई थी। इस पर नई मोटर लगाकर आपूर्ति चालू की थी, जो एक सप्ताह भी नहीं चल सकी और खराब हो गई है। इससे लोअर जोन की टंकी पूर्ण क्षमता के साथ नहीं भर पा रही है। बुधवार को महज 30 मिनट ही नलों से आपूर्ति की गई। ऐसे में लोगों को टैंकरों का इंतजार करना पड़ा। कई लोग हैंडपंप से पानी जुटाने को मजबूर हो गए।
नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान ने दो भागों में बांटा है। इसमें अपर जोन व लोअर जोन है। दोनों से लगभग 14 हजार परिवारों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए पंप हाउस व सीडब्ल्यूआर समेत अलग-अलग टंकी बनाई गई है। बीते दिनों लोअर जोन की मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। इस पर नई मोटर लगाकर आपूर्ति शुरू की गई थी। इससे लोगों को बेहतर आपूर्ति की उम्मीद हो गई। लेकिन, जल संस्थान की नई मोटर एक ही सप्ताह भी नहीं चल पाई और खराब हो गई। ऐसे में दो मोटरें ही चल रही हैं। एक मोटर नहीं चल पा रही है। इससे बुधवार को लोअर जोन के मोहल्ला चौबयाना, मऊठाना, चिरौलपुरा, बजरिया, महावीरपुरा, रावरपुरा, सरदारपुरा, सुभाषपुरा, रैदासपुरा आदि मोहल्ला में आंशिक आपूर्ति हुई। इसके चलते लोग सीमित पानी ही जुटा सके। पर्याप्त पानी न मिलने पर हैंडपंपों की ओर रुख कर गए। इससे पानी की किल्लत बनी हुई है।
वर्जन
लोअर जोन की मोटर खराब होने पर नई मोटर लगाई गई थी, जो खराब हो गई है। इसे ठीक करने के लिए भेजी गई है।
-शिवराज सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। बीते दिनों पुरानी मोटर खराब होने से पानी की आपूर्ति गड़बड़ा गई थी। इस पर नई मोटर लगाकर आपूर्ति चालू की थी, जो एक सप्ताह भी नहीं चल सकी और खराब हो गई है। इससे लोअर जोन की टंकी पूर्ण क्षमता के साथ नहीं भर पा रही है। बुधवार को महज 30 मिनट ही नलों से आपूर्ति की गई। ऐसे में लोगों को टैंकरों का इंतजार करना पड़ा। कई लोग हैंडपंप से पानी जुटाने को मजबूर हो गए।
नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान ने दो भागों में बांटा है। इसमें अपर जोन व लोअर जोन है। दोनों से लगभग 14 हजार परिवारों को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए पंप हाउस व सीडब्ल्यूआर समेत अलग-अलग टंकी बनाई गई है। बीते दिनों लोअर जोन की मोटर खराब होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। इस पर नई मोटर लगाकर आपूर्ति शुरू की गई थी। इससे लोगों को बेहतर आपूर्ति की उम्मीद हो गई। लेकिन, जल संस्थान की नई मोटर एक ही सप्ताह भी नहीं चल पाई और खराब हो गई। ऐसे में दो मोटरें ही चल रही हैं। एक मोटर नहीं चल पा रही है। इससे बुधवार को लोअर जोन के मोहल्ला चौबयाना, मऊठाना, चिरौलपुरा, बजरिया, महावीरपुरा, रावरपुरा, सरदारपुरा, सुभाषपुरा, रैदासपुरा आदि मोहल्ला में आंशिक आपूर्ति हुई। इसके चलते लोग सीमित पानी ही जुटा सके। पर्याप्त पानी न मिलने पर हैंडपंपों की ओर रुख कर गए। इससे पानी की किल्लत बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
लोअर जोन की मोटर खराब होने पर नई मोटर लगाई गई थी, जो खराब हो गई है। इसे ठीक करने के लिए भेजी गई है।
-शिवराज सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान