{"_id":"58ebe3c04f1c1b462dcf59a4","slug":"tractor-trolley-overturned-woman-s-death","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रैक्टर ट्राली पलटी, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रैक्टर ट्राली पलटी, महिला की मौत
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 11 Apr 2017 01:27 AM IST
विज्ञापन
accident
- फोटो : demo
विज्ञापन
इंदी गांव के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल झाँसी के
लिए रेफ र कर दिया गया।
ट्रैक्टर में सवार महिलाएं गुरसराय बाजार में घरेलू सामान खरीदने के लिए आ रहीं थीं। घटनाक्रम के मुताबिक सेमरी गांव से एक व्यक्ति का ट्रैक्टर गुरसराय गल्ला मंडी के लिए अपनी मटर की उपज को बेचने के लिए रवाना हुआ जब गांव के लोगों को पता चला कि यह ट्रैक्टर गुरसराय जा रहा है तो मटर की भरी हुई ट्राली एवं ट्रैक्टर
की सीट पर गांव के कुछ पुरुष एवं महिलाएं बैठ गईं। ट्रैक्टर दिन में दस बजे इंदी गांव की नहर के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली समेत पलटी खाता हुआ लगभग दस फु ट गहरी खाई में जा
गिरा। ट्रैक्टर गिरते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही इन्दी गांव के लोग एवं वहाँ से गुजर रहे राहगीर इकट्ठा हो गए तथा यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य किया गया जिसमें नर्मदा पत्नी राजाराम (45 वर्ष ) निवासी सेमरी, मान कुंवर पत्नी पप्पू प्रजापति (55 वर्ष), भान कुंवर पत्नी
बालू नाई (55 वर्ष), मीरा पत्नी खाचोरे, रजकू पत्नी दल्ले पाल, शिवि, अंकेश निवासी सेमरी को घायल अवस्था में बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये जहां पर चिकित्सकों ने चिकित्सीय
परीक्षण करके नर्मदा पत्नी राजाराम नापित को मृत घोषित कर दिया तथा मान कुंवर पत्नी पप्पू प्रजापति (55 वर्ष) भान कुंवर पत्नी बालू नाई (55 वर्ष), मीरा पत्नी खचोरे, रजकू पत्नी दल्ले पाल को हालत गंभीर होने पर
मेडिकल कॉलेज झांसी रेफ र कर दिया। पुलिस ने मृतका नर्मदा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
लिए रेफ र कर दिया गया।
ट्रैक्टर में सवार महिलाएं गुरसराय बाजार में घरेलू सामान खरीदने के लिए आ रहीं थीं। घटनाक्रम के मुताबिक सेमरी गांव से एक व्यक्ति का ट्रैक्टर गुरसराय गल्ला मंडी के लिए अपनी मटर की उपज को बेचने के लिए रवाना हुआ जब गांव के लोगों को पता चला कि यह ट्रैक्टर गुरसराय जा रहा है तो मटर की भरी हुई ट्राली एवं ट्रैक्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
की सीट पर गांव के कुछ पुरुष एवं महिलाएं बैठ गईं। ट्रैक्टर दिन में दस बजे इंदी गांव की नहर के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्राली समेत पलटी खाता हुआ लगभग दस फु ट गहरी खाई में जा
गिरा। ट्रैक्टर गिरते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनते ही इन्दी गांव के लोग एवं वहाँ से गुजर रहे राहगीर इकट्ठा हो गए तथा यूपी 100 पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य किया गया जिसमें नर्मदा पत्नी राजाराम (45 वर्ष ) निवासी सेमरी, मान कुंवर पत्नी पप्पू प्रजापति (55 वर्ष), भान कुंवर पत्नी
बालू नाई (55 वर्ष), मीरा पत्नी खाचोरे, रजकू पत्नी दल्ले पाल, शिवि, अंकेश निवासी सेमरी को घायल अवस्था में बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये जहां पर चिकित्सकों ने चिकित्सीय
परीक्षण करके नर्मदा पत्नी राजाराम नापित को मृत घोषित कर दिया तथा मान कुंवर पत्नी पप्पू प्रजापति (55 वर्ष) भान कुंवर पत्नी बालू नाई (55 वर्ष), मीरा पत्नी खचोरे, रजकू पत्नी दल्ले पाल को हालत गंभीर होने पर
मेडिकल कॉलेज झांसी रेफ र कर दिया। पुलिस ने मृतका नर्मदा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।