{"_id":"69-52752","slug":"Maharajganj-52752-69","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोबाइल, सिम और स्क्रैच कार्ड चोरी का खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोबाइल, सिम और स्क्रैच कार्ड चोरी का खुलासा
Maharajganj
Updated Sun, 11 Nov 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज/परसामलिक। चार दिन पहले सिम और स्क्रैच कार्ड चोरी का खुलासा बरगदवा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पकड़ा गया शख्स शातिर चोर है। वह चोरी के आरोप में तीन बार नवलपरासी में पकड़ा जा चुका है।
बरगदवा थाना क्षेत्र के बरगदवा कालेज रोड स्थित मां लक्ष्मी मोबाइल सेंटर में छह नवंबर को चोरी हुई थी। चोर मोबाइल, सिम और स्क्रै च कार्ड उड़ा चुरा ले गए थे। मोबाइल उड़ाने के बाद चोर ने गलती कर दी। वह सेलफोन एक दुकान पर बेचने गया तो पुलिस को सुराग मिल गया। पुलिस ने सेलफोन बेचने वाले बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवघट्टी के रहने वाले उमेश चौधरी को पकड़ लिया। उसके पास से नौ मोबाइल, सिमकार्ड व दो हजार रुपये का स्क्रैच कार्ड बरामद हुआ है। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।
एसओ बरगदवा आनन्द शुक्ल का कहना है कि मामले में और जांच पड़ताल की जा रही है। पकड़ा गया चोर तीन बार नेपाल में बंद हो चुका है। उसका इतिहास खंगाला जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि उसके साथ और कौन लोग हैं।
Trending Videos
बरगदवा थाना क्षेत्र के बरगदवा कालेज रोड स्थित मां लक्ष्मी मोबाइल सेंटर में छह नवंबर को चोरी हुई थी। चोर मोबाइल, सिम और स्क्रै च कार्ड उड़ा चुरा ले गए थे। मोबाइल उड़ाने के बाद चोर ने गलती कर दी। वह सेलफोन एक दुकान पर बेचने गया तो पुलिस को सुराग मिल गया। पुलिस ने सेलफोन बेचने वाले बरगदवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा देवघट्टी के रहने वाले उमेश चौधरी को पकड़ लिया। उसके पास से नौ मोबाइल, सिमकार्ड व दो हजार रुपये का स्क्रैच कार्ड बरामद हुआ है। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसओ बरगदवा आनन्द शुक्ल का कहना है कि मामले में और जांच पड़ताल की जा रही है। पकड़ा गया चोर तीन बार नेपाल में बंद हो चुका है। उसका इतिहास खंगाला जा रहा है। यह भी देखा जा रहा है कि उसके साथ और कौन लोग हैं।