{"_id":"691f807cbf8ab3491e0d2bda","slug":"those-responsible-are-not-giving-possession-of-the-leased-pond-maharajganj-news-c-206-1-mhg1007-164713-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पट्टे पर मिली पोखरी पर कब्जा नहीं दिला रहे जिम्मेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पट्टे पर मिली पोखरी पर कब्जा नहीं दिला रहे जिम्मेदार
विज्ञापन
विज्ञापन
नौतनवा। ग्राम सभा लक्ष्मीनगर निवासी रंभावती मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर मिली पोखरी पर कब्जा पाने को एक माह से भटक रही है। जिम्मेदार महिला को कब्जा नहीं दिला पा रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी महिला तहसील पहुंची और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़ित रंभावती ने बताया कि उन्हें गांव में स्थित गाटा संख्या 1091 रकबा 0.336 हे. तालाब मत्स्य पालन खातिर दस वर्ष के लिए 12 अक्तूबर 2025 को आवंटित हुआ है। आरोप है कि उक्त पोखरी में मत्स्य व मछली का बीज डालने में ग्राम प्रधान अनावश्यक अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। महिला का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन हर बार मामले को टाल दिया गया। पीड़ित महिला ने एसडीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
एसडीएम नवीन प्रसाद का कहना है कि थानाध्यक्ष सोनौली एवं राजस्व निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आवंटित पोखरी में मत्स्य पालन में महिला के समक्ष कोई भी बाधा न उत्पन्न होने पाए। बावजूद इसके किसी ने भी मनमानी करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पीड़ित रंभावती ने बताया कि उन्हें गांव में स्थित गाटा संख्या 1091 रकबा 0.336 हे. तालाब मत्स्य पालन खातिर दस वर्ष के लिए 12 अक्तूबर 2025 को आवंटित हुआ है। आरोप है कि उक्त पोखरी में मत्स्य व मछली का बीज डालने में ग्राम प्रधान अनावश्यक अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। महिला का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन हर बार मामले को टाल दिया गया। पीड़ित महिला ने एसडीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम नवीन प्रसाद का कहना है कि थानाध्यक्ष सोनौली एवं राजस्व निरीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आवंटित पोखरी में मत्स्य पालन में महिला के समक्ष कोई भी बाधा न उत्पन्न होने पाए। बावजूद इसके किसी ने भी मनमानी करने की कोशिश की तो उनके विरुद्ध विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।