{"_id":"691f8064b66bf3e6650ff02b","slug":"playing-dj-at-high-volume-after-10-pm-is-banned-maharajganj-news-c-7-1-gkp1056-1141711-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना प्रतिबंधित
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
ठूठीबारी। कोतवाली पुलिस ने त्योहारों और अन्य आयोजनों के दौरान ध्वनि नियंत्रण को लेकर सक्रियता बढ़ा दी है। थानाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई।
थानाध्यक्ष ने शासन की ओर से जारी ध्वनि नियंत्रण संबंधी गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय, अस्पताल, धार्मिक स्थल और आबादी वाले क्षेत्रों में निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बिना अनुमति के किसी भी आयोजन में डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस उचित धाराओं में कार्रवाई करेगी। प्रशासन का उद्देश्य किसी की खुशी में बाधा डालना नहीं बल्कि ध्वनि प्रदूषण को रोकना और आम जनता को शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है। बैठक में डीजे संचालक विक्की, सूरज, राजन, संदीप, अनिल, मनोज और सन्नी सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन