{"_id":"696d4909a7e81630250a8339","slug":"a-young-man-from-ghugli-kidnapped-in-chennai-was-released-within-hours-due-to-the-promptness-of-the-police-maharajganj-news-c-206-1-mhg1033-169539-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: घुघली के युवक का चेन्नई में अपहरण पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में छूटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: घुघली के युवक का चेन्नई में अपहरण पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में छूटा
विज्ञापन
विज्ञापन
भिटौली। घुघली थाना क्षेत्र के विशनपुर गबडुआ निवासी 27 साल के एक युवक बब्बी देवल का शनिवार को चेन्नई में अपहरण कर लिया गया। नौकरी का झांसा देकर कुछ बदमाशों ने उसे एक जगह बंधक बना लिया और बब्बी के फोन से ही परिजनों से 50 हजार रुपये फिरौती मांगी। हालांकि घुघली और चेन्नई पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों में उसे सकुशल छुड़ा लिया गया, जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।
सूचना के अनुसार, बब्बी बुधवार को नौकरी के सिलसिले में बंगलुरू के लिए निकला था, पर किसी तरह वह शनिवार को चेन्नई पहुंच गया। रेलवे स्टेशन पर कुछ अज्ञात लोग उसे काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए और एक जगह कमरे में उसे बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट भी की।
इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बब्बी की उसके परिजनों से बात कराई और 50 हजार रुपये फिरौती मांगी। अपहरण किए जाने की बात पता चलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। वे तत्काल घुघली थाना पहुंचे और प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश यादव को पूरी जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत महराजगंज सर्विलांस सेल की मदद ली और चेन्नई पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के कहने पर परिजनों ने अपहर्ताओं के खाते में दो हजार रुपये भेजे और शेष रकम को लेकर सौदेबाजी करने लगे ताकि पुलिस को समय मिल सके। चेन्नई पुलिस इस मकसद में कामयाब भी हो गई और अपहर्ताओं की लोकेशन का पता लगाकर कुछ ही देर में वहां पहुंच गई। पुलिस को देख अपहर्ता बब्बी को छोड़कर भाग गए। इसके बाद चेन्नई पुलिस उसे सकुशल वहां से छुड़ाकर ले गई। इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली।
Trending Videos
सूचना के अनुसार, बब्बी बुधवार को नौकरी के सिलसिले में बंगलुरू के लिए निकला था, पर किसी तरह वह शनिवार को चेन्नई पहुंच गया। रेलवे स्टेशन पर कुछ अज्ञात लोग उसे काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए और एक जगह कमरे में उसे बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बब्बी की उसके परिजनों से बात कराई और 50 हजार रुपये फिरौती मांगी। अपहरण किए जाने की बात पता चलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। वे तत्काल घुघली थाना पहुंचे और प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश यादव को पूरी जानकारी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तुरंत महराजगंज सर्विलांस सेल की मदद ली और चेन्नई पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के कहने पर परिजनों ने अपहर्ताओं के खाते में दो हजार रुपये भेजे और शेष रकम को लेकर सौदेबाजी करने लगे ताकि पुलिस को समय मिल सके। चेन्नई पुलिस इस मकसद में कामयाब भी हो गई और अपहर्ताओं की लोकेशन का पता लगाकर कुछ ही देर में वहां पहुंच गई। पुलिस को देख अपहर्ता बब्बी को छोड़कर भाग गए। इसके बाद चेन्नई पुलिस उसे सकुशल वहां से छुड़ाकर ले गई। इसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी, जिससे उन्होंने राहत की सांस ली।
