{"_id":"692f53a0fb99357ac80ebba1","slug":"adequate-facilities-in-the-cowshed-lack-of-green-fodder-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-165720-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: गोशाला में पर्याप्त सुविधाएं, हरे चारे का अभाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: गोशाला में पर्याप्त सुविधाएं, हरे चारे का अभाव
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने चिउरहा गोशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश गुड़–चना खिलाया, हरे चारे का वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की कान्हा गोशाला चिउरहा का स्थलीय निरीक्षण कर पशुओं की संख्या, भूसा–चारा, वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से गोशाला में पशुओं की संख्या और भूसा–चारा के इंतजाम के बारे में पूछा।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गोशाला में कुल 106 गोवंश हैं। इनमें 77 नंदी और 29 गाय हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि गोशाला में गोवंश के लिए लगभग 80 क्विंटल भूसा, 20 क्विंटल चूनी, 12 क्विंटल चोकर, 1.5 क्विंटल गुड़, 08 क्विंटल कपिला पशु आहार और 40 किलो नमक भंडारित है। हरा चरा न होने के विषय में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि जई की बोआई किया गया है, एक सप्ताह में हरा चारा प्राप्त होने लगेगा। जिलाधिकारी ने तब तक हरे चारे की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया। डीएम ने गोवंश के लिए खुले बाड़े की व्यवस्था का निर्देश देते हुए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गोवंश के वैक्सीनेशन की जानकारी ली। सीवीओ ने अवगत कराया कि सभी गोवंशों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश गुड़–चना खिलाया। निरीक्षण के दौरान सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका परिषद आलोक कुमार उपस्थित रहे।
किसानों से पूछा- उर्वरक मिलने में कोई असुविधा तो नहीं
जिलाधिकारी ने स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत साधन सहकारी समिति चिउरहा पर धान खरीद और उर्वरक बिक्री का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी ने समिति पर उर्वरक बिक्री का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर को देखा और उर्वरक की कुल बिक्री और उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली। प्रभारी ने अवगत कराया कि अब तक कुल 1,404 बोरी यूरिया की बिक्री हो चुकी है जबकि 656 बोरी यूरिया स्टॉक में है। 2,133 बोरी डीएपी का वितरण अब तक हुआ है और 17 बोरी डीएपी स्टॉक में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी कराया। उन्होंने उर्वरक लेने आए किसान अदालत और रामप्रताप से संवाद किया और पूछा कि उर्वरक मिलने में कोई असुविधा तो नहीं। फॉर्मर रजिस्ट्री और समिति के सदस्यता कार्ड की भी जानकारी ली। दोनों कृषकों ने बताया कि उनके पास दोनों दस्तावेज उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने किसानों से भी फॉर्मर आईडी बनवाने की अपील की।
समिति पर स्थापित केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि केंद्र पर अब तक 75 किसानों से 1634.6 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि लक्ष्य 20 हजार क्विंटल है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को शत–प्रतिशत भुगतान भी किया जा चुका है। निरीक्षण के समय किसान शिवम पटेल के धान की तौल चल रही थी। पीसीयू के जिला प्रबंधक ने बताया कि फोर्टीफाइड चावल उपलब्ध न होने के कारण मिलर्स द्वारा अग्रिम लॉट प्रेषित नहीं हुआ है। सभी क्रय केंद्रों पर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों का नाम व फोन नंबर स्पष्ट अंकित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खरीदे गए धान के सुरक्षित भंडारण का निर्देश दिया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और जिला प्रबंधक पीसीयू मौके पर उपस्थित रहे।
फोन पर समस्याओं का किया समाधान
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का मतदाताओं के सीधा जनसंवाद मंगलवार को भी जारी रहा। एसआईआर के संदर्भ में जनपद के मतदाताओं की समस्याओं को फोन पर सुना और निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
19 मतदाताओं ने फोन कर समस्याओं व शंकाओं से अवगत कराया। प्रमुख समस्याओं में दूसरी जगह मतदाता होने के कारण नाम कटने, ऑनलाइन एसआईआर फार्म भरने में समस्या, मतदाता सूची में नाम गलत होने जैसी सामान्य शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्या को सुना और उनका निस्तारण किया। मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओं का निदान किया। संवाद
Trending Videos
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश गुड़–चना खिलाया, हरे चारे का वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की कान्हा गोशाला चिउरहा का स्थलीय निरीक्षण कर पशुओं की संख्या, भूसा–चारा, वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से गोशाला में पशुओं की संख्या और भूसा–चारा के इंतजाम के बारे में पूछा।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गोशाला में कुल 106 गोवंश हैं। इनमें 77 नंदी और 29 गाय हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि गोशाला में गोवंश के लिए लगभग 80 क्विंटल भूसा, 20 क्विंटल चूनी, 12 क्विंटल चोकर, 1.5 क्विंटल गुड़, 08 क्विंटल कपिला पशु आहार और 40 किलो नमक भंडारित है। हरा चरा न होने के विषय में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि जई की बोआई किया गया है, एक सप्ताह में हरा चारा प्राप्त होने लगेगा। जिलाधिकारी ने तब तक हरे चारे की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया। डीएम ने गोवंश के लिए खुले बाड़े की व्यवस्था का निर्देश देते हुए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गोवंश के वैक्सीनेशन की जानकारी ली। सीवीओ ने अवगत कराया कि सभी गोवंशों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश गुड़–चना खिलाया। निरीक्षण के दौरान सीवीओ डॉ. हौसला प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका परिषद आलोक कुमार उपस्थित रहे।
किसानों से पूछा- उर्वरक मिलने में कोई असुविधा तो नहीं
जिलाधिकारी ने स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत साधन सहकारी समिति चिउरहा पर धान खरीद और उर्वरक बिक्री का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी ने समिति पर उर्वरक बिक्री का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर को देखा और उर्वरक की कुल बिक्री और उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली। प्रभारी ने अवगत कराया कि अब तक कुल 1,404 बोरी यूरिया की बिक्री हो चुकी है जबकि 656 बोरी यूरिया स्टॉक में है। 2,133 बोरी डीएपी का वितरण अब तक हुआ है और 17 बोरी डीएपी स्टॉक में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी कराया। उन्होंने उर्वरक लेने आए किसान अदालत और रामप्रताप से संवाद किया और पूछा कि उर्वरक मिलने में कोई असुविधा तो नहीं। फॉर्मर रजिस्ट्री और समिति के सदस्यता कार्ड की भी जानकारी ली। दोनों कृषकों ने बताया कि उनके पास दोनों दस्तावेज उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने किसानों से भी फॉर्मर आईडी बनवाने की अपील की।
समिति पर स्थापित केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि केंद्र पर अब तक 75 किसानों से 1634.6 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि लक्ष्य 20 हजार क्विंटल है। केंद्र प्रभारी ने बताया कि किसानों को शत–प्रतिशत भुगतान भी किया जा चुका है। निरीक्षण के समय किसान शिवम पटेल के धान की तौल चल रही थी। पीसीयू के जिला प्रबंधक ने बताया कि फोर्टीफाइड चावल उपलब्ध न होने के कारण मिलर्स द्वारा अग्रिम लॉट प्रेषित नहीं हुआ है। सभी क्रय केंद्रों पर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों का नाम व फोन नंबर स्पष्ट अंकित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने खरीदे गए धान के सुरक्षित भंडारण का निर्देश दिया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका और जिला प्रबंधक पीसीयू मौके पर उपस्थित रहे।
फोन पर समस्याओं का किया समाधान
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा का मतदाताओं के सीधा जनसंवाद मंगलवार को भी जारी रहा। एसआईआर के संदर्भ में जनपद के मतदाताओं की समस्याओं को फोन पर सुना और निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया।
19 मतदाताओं ने फोन कर समस्याओं व शंकाओं से अवगत कराया। प्रमुख समस्याओं में दूसरी जगह मतदाता होने के कारण नाम कटने, ऑनलाइन एसआईआर फार्म भरने में समस्या, मतदाता सूची में नाम गलत होने जैसी सामान्य शिकायतें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक समस्या को सुना और उनका निस्तारण किया। मतदाताओं को एसआईआर प्रक्रिया के विषय में विस्तार से बताते हुए उनकी शंकाओं का निदान किया। संवाद