सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   There is a flood of illegal pathology labs, they abscond before any action is taken.

Maharajganj News: अवैध पैथालॉजी की हो गई भरमार कार्रवाई से पहले हो जाते हैं फरार

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
There is a flood of illegal pathology labs, they abscond before any action is taken.
पनियरा में सील किया गया पैथालॉजी। 
विज्ञापन
महराजगंज। जिले में अवैध पैथोलॉजी की भरमार है। इन पैथोलॉजी के संचालकों का तंत्र विभाग में भी जड़ें जमा चुका है। कार्रवाई से पहले ही संचालकों को भनक लग जाती है और वह बच निकलते हैं। ऐसे में नोटिस तक कार्रवाई सिमट कर रह जाती है।
Trending Videos

बीते दिनों छापामारी की कार्रवाई में भी यही हुआ। अधिकारियों ने एक पैथोलॉजी को सील किया जबकि दूसरे का संचालक फरार हो गया। ऐसे अक्सर होता रहता है। इस वजह से यह धंधा फल-फूल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिले में कलेक्शन सेंटरों के नाम पर अवैध लैब का मकड़जाल फैला हुआ है। गली-कूचों तक में कलेक्शन सेंटर चल रहे हैं। ये सेंटर ब्लड सैंपल तो ले रहे हैं लेकिन रखरखाव ठीक नहीं होने से मरीजों को सही रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। कुछ ही समय के अंतराल में कराई गई जांच रिपोर्ट में भिन्नता देखने को मिल रही है। सदर सीएचसी पर मिले महेंद्र यादव ने बताया कि शहर की एक पैथोलॉजी लैब से जांच करवाई थी तो प्लेटलेट्स 80 हजार थी।
कुछ देर बाद ही दूसरी पैथोलॉजी पर सैंपल दिया तो एक लाख से ज्यादा निकली। चिकित्सक भी दो रिपोर्ट देख हैरानी हुईं। यह हाल केवल शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले के पैथोलॉजी सेंटरों का है। जिले में 82 पैथोलॉजी पंजीकृत हैं लेकिन इससे दोगुना का संचालन हो रहा है। कलेक्शन सेंटर पर अप्रशिक्षित कर्मी जांच करते हैं। सूत्र बताते हैं कि मरीजों को आधुनिक व बेहतर जांच का हवाला देकर यह केंद्र संचालक नमूने लेते हैं और उन्हें किसी पैथोलॉजी में भेजकर जांच कराते हैं। सही ढंग से रखरखाव न होने व परिवहन की दिक्कतों की वजह से कई बार नमूने खराब हो जाते हैं। लिहाजा मरीजों को उल्टी-सीधी जांच रिपोर्ट देकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जाता है। मरीज इसी रिपोर्ट पर भरोसा करके इलाज कराता है और उसे दोहरा नुकसान उठाना पड़ता है। अवैध पैथोलाॅजी संचालित करने वालों का नेटवर्क विभाग में काफी मजबूत बताया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed