{"_id":"696fed5da026fc73310d2790","slug":"two-mbbs-students-were-allegedly-ragged-and-made-to-lick-shoes-maharajganj-news-c-7-1-gkp1056-1204651-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: एमबीबीएस के दो छात्रों से रैगिंग, जूता चटवाने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: एमबीबीएस के दो छात्रों से रैगिंग, जूता चटवाने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज मेडिकल काॅलेज : द्वितीय वर्ष के सात छात्रों पर प्राथमिकी, वाराणसी और गाजीपुर के हैं पीड़ित छात्र
महराजगंज। केएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है। वाराणसी और गाजीपुर के रहने वाले पीड़ित छात्रों ने द्वितीय वर्ष के सात छात्रों पर मारपीट, गाली देने और जूता चटवाने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार शाम की है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एक आरोपी महराजगंज का निवासी है।
पीड़ित छात्रों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, सोमवार शाम करीब पांच बजे काॅलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों स्वप्निल जायसवाल, समर प्रताप सिंह, उन्मेश, उत्कर्ष आनंद, अथर्व गर्ग, उत्कर्ष सिंह और पुल्कित ने उनकी रैगिंग की। आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने लात-घूंसे और जूतों से उन्हें पीटा और गालियां दीं। गार्ड और शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद भी जूता चटवाने के बाद छोड़ा। यही नहीं जाते समय उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची पर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने मिलने नहीं दिया।
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पीड़ित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पीड़ितों ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
वर्जन
मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. संकल्प, डीन, केएमसी मेडिकल कॉलेज
Trending Videos
महराजगंज। केएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है। वाराणसी और गाजीपुर के रहने वाले पीड़ित छात्रों ने द्वितीय वर्ष के सात छात्रों पर मारपीट, गाली देने और जूता चटवाने का आरोप लगाया है। घटना सोमवार शाम की है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एक आरोपी महराजगंज का निवासी है।
पीड़ित छात्रों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, सोमवार शाम करीब पांच बजे काॅलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों स्वप्निल जायसवाल, समर प्रताप सिंह, उन्मेश, उत्कर्ष आनंद, अथर्व गर्ग, उत्कर्ष सिंह और पुल्कित ने उनकी रैगिंग की। आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों ने लात-घूंसे और जूतों से उन्हें पीटा और गालियां दीं। गार्ड और शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद भी जूता चटवाने के बाद छोड़ा। यही नहीं जाते समय उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची पर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने मिलने नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने पीड़ित छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पीड़ितों ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
वर्जन
मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। जांच के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. संकल्प, डीन, केएमसी मेडिकल कॉलेज
