{"_id":"696d4952937d9532a3065dbd","slug":"up-board-students-will-write-answers-on-a-longer-answer-sheet-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-169517-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : लंबी उत्तर पुस्तिका पर जवाब लिखेंगे विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : लंबी उत्तर पुस्तिका पर जवाब लिखेंगे विद्यार्थी
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षा में कई नए प्रावधान प्रभावी किए गए
कलर कोडिंग के साथ हर पृष्ठ पर होगा मोनोग्राम
महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए 2026 यूपी बोर्ड परीक्षा में कई नए प्रावधान किए गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की डुप्लीकेसी रोकने के लिए उठाया गया कदम सबसे अलग है। डुप्लीकेसी रोकने के लिए वर्षों से चल रहे चौड़ाई फार्मेट को बदलते हुए पहली बार लंबाई फार्मेट की उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी जवाब लिखेंगे। साथ ही कलर कोडिंग व प्रत्येक पृष्ठ पर मोनोग्राम भी होगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा किसी समय उत्कृष्टता के पैमाने पर सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में शुमार थी लेकिन नकल माफियाओं ने इसकी ख्याति को प्रभावित किया है। 2026 की परीक्षा और पारदर्शी बनाने की दिशा में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। परीक्षार्थियों को दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के स्वरूप और डिजाइन में अहम बदलाव किया गया है। चौड़ाई वाली फॉर्मेट में मिलने वाली कॉपियां इस बार सीधे (लंबाई वाले) फॉर्मेट में उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के प्रत्येक पन्ने पर विशेष कलर कोडिंग के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम अंकित रहेगा। जिससे डुप्लीकेट यानी नकली कॉपियां तैयार करना लगभग असंभव होगा।
70701 परीक्षार्थियों के लिए 104 केंद्र तय
यूपी बोर्ड 2026 में 278 माध्यमिक स्कूलों के 70,701 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 38,961 व इंटरमीडिएट के 31,740 विद्यार्थी हैं। राजकीय माध्यमिक सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने बताया कि बोर्ड ने नकल, कॉपियों की अदला-बदली और गड़बड़ी की संभावनाएं काफी हद तक समाप्त करने की व्यवस्था की है। नए लेआउट में परीक्षार्थियों को लिखने के लिए अधिक स्थान मिलेगा। यहां पर हर स्तर पर कॉपियों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी और किसी भी अनियमितता को तुरंत पकड़ा जा सकेगा।
कलर कोडिंग बढ़ाएगी विशिष्टता
राजकीय माध्यमिक बरवां राजा के रामजी प्रसाद ने बताया कि यूपी बोर्ड का पत्र काफी पहले डीआईओएस आफिस को मिला था। इसमें तमाम बदलावों की जानकारी दी गई है। इंटरमीडिएट (12वीं) ए कॉपी में 24 पन्ने, पहले पृष्ठ का मैजेंटा रंग होगा। इंटरमीडिएट (12वीं) बी कॉपी में 12 पन्ने व रंग हरा होगा। हाईस्कूल (10वीं) ए कॉपी में 18 पन्ने व ब्राउन रंग होगा। हाईस्कूल (10वीं) बी कॉपी में 12 पन्ने व रंग हरा होगा।
आंतरिक के साथ वाह्य केंद्र व्यवस्थापक मेंटेन रखेंगे शुचिता
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेजी के साथ अपने अंतिम चरण में हैं। इस बार आंतरिक के साथ बाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी परीक्षा शुचिता तय करने के लिए लगाए जाएंगे। वहीं पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। प्रधानाचार्यों से शिक्षकों का विवरण मांगा गया है। इसमें शिक्षकों का नाम, पदनाम, विषय, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी है। माध्यमिक में शिक्षक संख्या कम होने पर बेसिक के शिक्षक भी लगाए जाएंगे।
वर्जन
यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव विगत तीन वर्ष से लगातार हो रहा है। बड़े सुधार व तब्दीलियां की गई हैं। पिछले वर्ष नकल निवारण अधिनियम प्रभावी हुआ। इस बार उत्तर पुस्तिका के फार्मेट में बदलाव व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक जैसे प्रावधान परीक्षा की उत्कृष्टता में बढ़ोतरी करेंगे।
-प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस।
Trending Videos
कलर कोडिंग के साथ हर पृष्ठ पर होगा मोनोग्राम
महराजगंज। यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए 2026 यूपी बोर्ड परीक्षा में कई नए प्रावधान किए गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की डुप्लीकेसी रोकने के लिए उठाया गया कदम सबसे अलग है। डुप्लीकेसी रोकने के लिए वर्षों से चल रहे चौड़ाई फार्मेट को बदलते हुए पहली बार लंबाई फार्मेट की उत्तर पुस्तिका पर परीक्षार्थी जवाब लिखेंगे। साथ ही कलर कोडिंग व प्रत्येक पृष्ठ पर मोनोग्राम भी होगा।
यूपी बोर्ड की परीक्षा किसी समय उत्कृष्टता के पैमाने पर सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में शुमार थी लेकिन नकल माफियाओं ने इसकी ख्याति को प्रभावित किया है। 2026 की परीक्षा और पारदर्शी बनाने की दिशा में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा कदम उठाया है। परीक्षार्थियों को दी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं के स्वरूप और डिजाइन में अहम बदलाव किया गया है। चौड़ाई वाली फॉर्मेट में मिलने वाली कॉपियां इस बार सीधे (लंबाई वाले) फॉर्मेट में उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के प्रत्येक पन्ने पर विशेष कलर कोडिंग के साथ माध्यमिक शिक्षा परिषद का मोनोग्राम अंकित रहेगा। जिससे डुप्लीकेट यानी नकली कॉपियां तैयार करना लगभग असंभव होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
70701 परीक्षार्थियों के लिए 104 केंद्र तय
यूपी बोर्ड 2026 में 278 माध्यमिक स्कूलों के 70,701 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 38,961 व इंटरमीडिएट के 31,740 विद्यार्थी हैं। राजकीय माध्यमिक सिंहपुर के प्रधानाध्यापक अनमोल यादव ने बताया कि बोर्ड ने नकल, कॉपियों की अदला-बदली और गड़बड़ी की संभावनाएं काफी हद तक समाप्त करने की व्यवस्था की है। नए लेआउट में परीक्षार्थियों को लिखने के लिए अधिक स्थान मिलेगा। यहां पर हर स्तर पर कॉपियों की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी और किसी भी अनियमितता को तुरंत पकड़ा जा सकेगा।
कलर कोडिंग बढ़ाएगी विशिष्टता
राजकीय माध्यमिक बरवां राजा के रामजी प्रसाद ने बताया कि यूपी बोर्ड का पत्र काफी पहले डीआईओएस आफिस को मिला था। इसमें तमाम बदलावों की जानकारी दी गई है। इंटरमीडिएट (12वीं) ए कॉपी में 24 पन्ने, पहले पृष्ठ का मैजेंटा रंग होगा। इंटरमीडिएट (12वीं) बी कॉपी में 12 पन्ने व रंग हरा होगा। हाईस्कूल (10वीं) ए कॉपी में 18 पन्ने व ब्राउन रंग होगा। हाईस्कूल (10वीं) बी कॉपी में 12 पन्ने व रंग हरा होगा।
आंतरिक के साथ वाह्य केंद्र व्यवस्थापक मेंटेन रखेंगे शुचिता
बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेजी के साथ अपने अंतिम चरण में हैं। इस बार आंतरिक के साथ बाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी परीक्षा शुचिता तय करने के लिए लगाए जाएंगे। वहीं पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। प्रधानाचार्यों से शिक्षकों का विवरण मांगा गया है। इसमें शिक्षकों का नाम, पदनाम, विषय, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि की जानकारी देनी है। माध्यमिक में शिक्षक संख्या कम होने पर बेसिक के शिक्षक भी लगाए जाएंगे।
वर्जन
यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव विगत तीन वर्ष से लगातार हो रहा है। बड़े सुधार व तब्दीलियां की गई हैं। पिछले वर्ष नकल निवारण अधिनियम प्रभावी हुआ। इस बार उत्तर पुस्तिका के फार्मेट में बदलाव व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक जैसे प्रावधान परीक्षा की उत्कृष्टता में बढ़ोतरी करेंगे।
-प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस।
