{"_id":"696d4972b48a7d4b440c9ea8","slug":"vipins-80-helped-bar-beat-bench-by-44-runs-maharajganj-news-c-206-1-mhg1002-169531-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: विपिन के 80 रनों की बदौलत बार ने बेंच को 44 रनों से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: विपिन के 80 रनों की बदौलत बार ने बेंच को 44 रनों से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
जयपुरिया मिनी स्टेडियम में बार व बेंच के बीच खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मुकाबला
फरेंदा। सिविल बार एसोसिएशन व बेंच के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को जयपुरिया के मिनी स्टेडियम में हुआ। रोमांचक मुकाबले में बार ने बेंच को 44 रनों से हरा दिया।
क्रिकेट मैच में बार ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बार की तरफ से कप्तान आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने 24 रनों का स्कोर खड़ा किया। विपिन यादव ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंच की टीम की तरफ से कप्तान आसिफ नवाज खान की अगुवाई में टीम मात्र 80 रनों पर सिमट गई। बेंच की तरफ से आसिफ नवाज खांन व अंकित सिंह ने एक-एक विकेट लिए जबकि बार की तरफ से सचिन त्रिपाठी ने 3, सतीश दूबे ने 3 व नवज्योति ने 2 विकेट लिए। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैच से बार व बेंच में बेहतर सामंजस्य होता है।
Trending Videos
फरेंदा। सिविल बार एसोसिएशन व बेंच के बीच मैत्री पूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन रविवार को जयपुरिया के मिनी स्टेडियम में हुआ। रोमांचक मुकाबले में बार ने बेंच को 44 रनों से हरा दिया।
क्रिकेट मैच में बार ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बार की तरफ से कप्तान आकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने 24 रनों का स्कोर खड़ा किया। विपिन यादव ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंच की टीम की तरफ से कप्तान आसिफ नवाज खान की अगुवाई में टीम मात्र 80 रनों पर सिमट गई। बेंच की तरफ से आसिफ नवाज खांन व अंकित सिंह ने एक-एक विकेट लिए जबकि बार की तरफ से सचिन त्रिपाठी ने 3, सतीश दूबे ने 3 व नवज्योति ने 2 विकेट लिए। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के मैत्रीपूर्ण मैच से बार व बेंच में बेहतर सामंजस्य होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
