{"_id":"691f76375735a4eec20d5c39","slug":"aunt-murdered-with-multiple-axe-blows-in-broad-daylight-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-119944-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: यूरिया खाद न मिलने से भड़के किसानों ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: यूरिया खाद न मिलने से भड़के किसानों ने लगाया जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन
फोटो 20 एमएएचपी 10 परिचय-अजनर समिति में थककर अपनी जगह पर ही बैठे यूरिया खाद लेने के लिए कतार मे
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। जिले में डीएपी के बाद अब यूरिया खाद को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। समितियों में ताले लगे होने से किसान परेशान हैं। बृहस्पतिवार को सहकारी समिति कुलपहाड़ पहुंचे किसानों को खाद न मिलने पर उनका धैर्य जवाब दे गया। आक्रोशित किसानोंं ने समिति के बाहर झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने किसानों को समझाकर आधा घंटे के अंदर ही जाम खुलवा दिया।
साधन सहकारी समिति कुलपहाड़ में 20 दिन से ताला लटक रहा है। यहां तैनात सचिव किसानों का फोन नहीं उठा रहे हैं। बृहस्पतिवार की सुबह कर्मचारी समिति पहुंचे और किसानों को पर्ची देते हुए खाद का वितरण शुरू किया। 80 बोरी यूरिया बंटने के बाद फर्जी टोकन पर्ची निकलने से विवाद हो गया। इससे नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। तब समिति कर्मचारी ताला बंद कर खिसक गए। गुस्साए किसानों ने सड़क पर खड़े होकर जाम लगा दिया। इससे रोडवेज बस समेत कई वाहन फंस गए।
किसान बबलू, सोनू सिंह, हरिशंकर, बलवान सिंह, हरीमोहन आदि का कहना था कि वह 20 दिन से समिति के चक्कर लगा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। खाद वितरण में मनमानी की जा रही है। हालांकि, किसानों ने कुछ देर बाद जाम खोल दिया और प्रशासन से किसानोंं को नियमानुसार यूरिया दिलाने की मांग की। उधर, तहसीलदार प्रमित सचान का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -- -
दिनभर लाइन में लगे 250 किसान, 110 को मिली खाद
अजनर। साधन सहकारी समिति अजनर में जैसे ही खाद का वितरण शुरू हुआ तो किसानों की भीड़ जुट गई। यूरिया खाद के लिए सुबह छह बजे से ही किसान लंबी-लंबी कतारों में लग गए। समिति में पहले से जमा चेक बुक वाले किसानों को ही खाद दी गई। जिनके पास चेक बुक नहीं थी, उन्हें लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिली। लाइन में लगे किसान घंटों खड़े रहने के चलते थककर अपनी जगह पर बैठ गए। समिति पहुंच 250 किसानों में से 110 को ही यूरिया खाद मिली। अन्य किसान मायूस होकर लौट गए। समिति के सचिव भूपकिशोर ने बताया कि समिति में रखी 500 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया है। किसानों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए डिमांड भेजी गई है। खाद आते ही किसानों को वितरित की जाएगी।
Trending Videos
साधन सहकारी समिति कुलपहाड़ में 20 दिन से ताला लटक रहा है। यहां तैनात सचिव किसानों का फोन नहीं उठा रहे हैं। बृहस्पतिवार की सुबह कर्मचारी समिति पहुंचे और किसानों को पर्ची देते हुए खाद का वितरण शुरू किया। 80 बोरी यूरिया बंटने के बाद फर्जी टोकन पर्ची निकलने से विवाद हो गया। इससे नाराज किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। तब समिति कर्मचारी ताला बंद कर खिसक गए। गुस्साए किसानों ने सड़क पर खड़े होकर जाम लगा दिया। इससे रोडवेज बस समेत कई वाहन फंस गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान बबलू, सोनू सिंह, हरिशंकर, बलवान सिंह, हरीमोहन आदि का कहना था कि वह 20 दिन से समिति के चक्कर लगा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। खाद वितरण में मनमानी की जा रही है। हालांकि, किसानों ने कुछ देर बाद जाम खोल दिया और प्रशासन से किसानोंं को नियमानुसार यूरिया दिलाने की मांग की। उधर, तहसीलदार प्रमित सचान का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिनभर लाइन में लगे 250 किसान, 110 को मिली खाद
अजनर। साधन सहकारी समिति अजनर में जैसे ही खाद का वितरण शुरू हुआ तो किसानों की भीड़ जुट गई। यूरिया खाद के लिए सुबह छह बजे से ही किसान लंबी-लंबी कतारों में लग गए। समिति में पहले से जमा चेक बुक वाले किसानों को ही खाद दी गई। जिनके पास चेक बुक नहीं थी, उन्हें लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिली। लाइन में लगे किसान घंटों खड़े रहने के चलते थककर अपनी जगह पर बैठ गए। समिति पहुंच 250 किसानों में से 110 को ही यूरिया खाद मिली। अन्य किसान मायूस होकर लौट गए। समिति के सचिव भूपकिशोर ने बताया कि समिति में रखी 500 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया है। किसानों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए डिमांड भेजी गई है। खाद आते ही किसानों को वितरित की जाएगी।

फोटो 20 एमएएचपी 10 परिचय-अजनर समिति में थककर अपनी जगह पर ही बैठे यूरिया खाद लेने के लिए कतार मे