{"_id":"61aa3c3963e6c808381cbff4","slug":"good-news-students-started-amazing-startup-read-how-they-will-distribute-employment-to-youth","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छी खबर : छात्रों ने शुरू किया कमाल का स्टार्टअप, जानिए क्या है खास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अच्छी खबर : छात्रों ने शुरू किया कमाल का स्टार्टअप, जानिए क्या है खास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महोबा
Published by: हिमांशु मिश्रा
Updated Fri, 03 Dec 2021 09:18 PM IST
सार
युवाओं को रोजगार से जुड़ी हर जानकारी इस प्लेटफॉर्म पर मिल सकेगी। इसके लिए कानपुर के छात्रों ने ये स्टार्टअप शुरू किया है।
विज्ञापन
स्टार्टअप
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
मौजूदा दौर युवाओं के लिए बहुत ही संघर्ष का रहा है। कोरोना काल में कई युवाओं की नौकरी चली गई, वहीं, कई ऐसे हैं जो डिग्री लिए बैठे हैं, लेकिन उन्हें कहीं काम नहीं मिल रहा। जॉब न मिलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह सही जानकारी का आभाव है। कुछ युवा ऐसे हैं जो स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वे इसके लिए फंड कैसे जुटाएं या कौन सा स्टार्टअप शुरू करें। अब इन सारी समस्याओं का समाधान एक ही प्लेटफार्म पर होने जा रहा है।
एक ऐसा प्लेटफार्म लॉन्च हुआ है, जहां पर आपको जॉब खोजने के साथ ही स्टार्टअप, बिजनेस के आईडिया भी मिलेगा। साथ ही विभिन्न स्कॉलरशिप की भी जानकारी भी मिलेगी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कहां मिलेगा। कानपुर के युवाओं ने स्टार्टअप briefn.in के जरिए युवाओं को ऐसा ही मंच प्रदान किया है।
briefn.in एक जॉब सर्चिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यहां आपको अलग-अलग सेक्टर में निकलने वाली जॉब की जानकारी आसानी से मिल सकती है। जॉब खोजने के साथ ही स्टार्टअप और बिजनेस से जुड़े आइडियाज, उनके लिए मिलने वाली सरकारी और गैर सरकारी तरीके से मदद व विभिन्न स्कालरशिप की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
लेखकों को मिलेगा नया मंच
briefn.in युवा लेखकों को भी मंच प्रदान करता है। नए लेखक इस वेबसाइट की मेल आईडी पर अपनी लिखी कोई भी कविता या कहानी भेज सकते हैं। मानक पर ठीक उतरने पर उस कविता या कहानी को briefn.in अपने प्लेटफार्म पर जगह देता है। यहां आप कई नए-नए लेखकों से परिचित भी हो सकते हैं। साथ ही खुद भी लिख सकते हैं।
किसलिए शुरू किया?
briefn.in के फाउंडर विशाल बताते हैं कि कोरोना काल में तमाम युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करके आए तमाम युवा नौकरी के इंतजार में ही बैठे हैं। ऐसे में briefn.in के जरिए युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र की तमाम नौकरियों की सटीक जानकारी दी जाएगी। बड़े शहरों- दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु के अलावा आपके शहर में ही निकलने वाली नौकरियों की भी जानकारी मिलेगी।
Trending Videos
एक ऐसा प्लेटफार्म लॉन्च हुआ है, जहां पर आपको जॉब खोजने के साथ ही स्टार्टअप, बिजनेस के आईडिया भी मिलेगा। साथ ही विभिन्न स्कॉलरशिप की भी जानकारी भी मिलेगी। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कहां मिलेगा। कानपुर के युवाओं ने स्टार्टअप briefn.in के जरिए युवाओं को ऐसा ही मंच प्रदान किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
briefn.in एक जॉब सर्चिंग डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यहां आपको अलग-अलग सेक्टर में निकलने वाली जॉब की जानकारी आसानी से मिल सकती है। जॉब खोजने के साथ ही स्टार्टअप और बिजनेस से जुड़े आइडियाज, उनके लिए मिलने वाली सरकारी और गैर सरकारी तरीके से मदद व विभिन्न स्कालरशिप की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
लेखकों को मिलेगा नया मंच
briefn.in युवा लेखकों को भी मंच प्रदान करता है। नए लेखक इस वेबसाइट की मेल आईडी पर अपनी लिखी कोई भी कविता या कहानी भेज सकते हैं। मानक पर ठीक उतरने पर उस कविता या कहानी को briefn.in अपने प्लेटफार्म पर जगह देता है। यहां आप कई नए-नए लेखकों से परिचित भी हो सकते हैं। साथ ही खुद भी लिख सकते हैं।
किसलिए शुरू किया?
briefn.in के फाउंडर विशाल बताते हैं कि कोरोना काल में तमाम युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इसके साथ ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करके आए तमाम युवा नौकरी के इंतजार में ही बैठे हैं। ऐसे में briefn.in के जरिए युवाओं को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र की तमाम नौकरियों की सटीक जानकारी दी जाएगी। बड़े शहरों- दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु के अलावा आपके शहर में ही निकलने वाली नौकरियों की भी जानकारी मिलेगी।